AGRA- पीएम श्री विद्यालय पर धूमधाम से हुआ वार्षिकोत्सव का आयोजन

 

🌍एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़) –

 

खेरागढ़/आगरा। खेरागढ़ ब्लॉक के पीएम श्री विद्यालय, खानपुर पर वार्षिकोत्सव महोत्सव का आयोजन धूमधाम एवं बड़े ही हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। इस अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिनमें कैरियर गाइडेंस, महिला सशक्तिकरण तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफल छात्रों एवं अभिभावकों का सम्मान समारोह प्रमुख रहे।

 

कार्यक्रम के आरंभ में कैरियर गाइडेंस सत्र आयोजित भी किया गया, जिसमें गजेंद्र सिंह असिस्टेंट ऑडिटर ऑफिसर (सीएजी) एवं डॉ. गौरव बघेल (एम.बी.बी.एस.) द्वारा विद्यार्थियों को भविष्य निर्माण एवं सही दिशा में अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया गया।

 

इसके पश्चात महिला सशक्तिकरण पर विशेष सत्र का आयोजन हुआ, जिसमें शिक्षिकाएं मीनाक्षी लोधी एवं कल्पना सिंह ने छात्राओं एवं उपस्थित महिलाओं को उनके अधिकारों, आत्मनिर्भरता तथा स्वाभिमान से जीवन जीने की प्रेरणा दी और मार्गदर्शन किया।

 

वहीं मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष सुधीर गर्ग ने विद्यालय के प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित किया एवं क्विज प्रतियोगिता में विजयी माताओं को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया।

 

कार्यक्रम का कुशल संचालन राकेश सिंह सिकरवार द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ग्राम प्रधान गोविंद सिंह, सूरज शर्मा, सुशील शर्मा, रामकुमार शर्मा, प्रमोद राजपूत, सुरेश सोलंकी, सुखवीर सिंह, संतोष राजपूत, अशोक कुमार, प्रदीप सिकरवार, निहाल सिंह, मोहम्मद अज़ीम, लाखन सिंह, जयवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।

इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाध्यापिका श्रीमती पुष्पा कुमारी, रेनू अग्रवाल, मीनाक्षी लोधी, राकेश सिंह सिकरवार, सोनू बघेल, धीरेन्द्र सिंह, रेखा सिंह, पार्वती सहित समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।

 

इस दौरान विभिन्न शिक्षक संगठनों के पदाधिकारीगण भी कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे, जिन्होंने अपने विचार साझा कर कार्यक्रम की सराहना की एवं विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं दीं।

 

कार्यक्रम का समापन सभी शिक्षकों के सम्मान समारोह के साथ हुआ, जिसमें उनके योगदान को सराहा गया एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

  • Related Posts

    AGRA- राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष पहुंची कोलारा कला,19 दिन से अनशन कर रहे ग्रामीणों को मिली राहत, खत्म कराया अनशन; जल्द हटेगा ठेका

      🌍एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ)   आगरा। थाना क्षेत्र के कोलारा कला गांव में शराब के ठेके को हटवाने की मांग को लेकर पिछले उन्नीस दिनों से अनशन पर बैठे…

    Read more

    AGRA- सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन : फरियादियों की सुनी शिकायतें

      🌍एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़) –   खेरागढ़/आगरा। खेरागढ़ तहसील के सभागार पर ए डी एम वित्त एवं राजस्व शुभांगी शुक्ला की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ।…

    Read more

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *