अयोध्याप्रयागराज

AGRA- पर्यावरण में योगदान पर शिक्षक और विद्यार्थी हुए सम्मानित

 

🌍एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़) –

 

आगरा। पर्यावरण प्रशिक्षण केंद्र लखनऊ व विप्रो द्वारा चलाये जा रहे अर्थियन पर्यावरण मित्र कार्यक्रम में योगदान पर जिले के 18 शिक्षकों व 90 विद्यार्थियों को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य कक्ष में सम्मानित किया गया। पर्यावरण आधारित विषयों पर जिले के 14 स्कूलों के प्रोजेक्ट बनाने के कार्य के लिए प्रोत्साहित करने हेतु नोडल शिक्षक तथा प्रोजेक्ट टीम में शामिल विद्यार्थियों का प्रतिभागिता प्रमाण पत्र उप शिक्षा निदेशक/ प्राचार्य डायट पुष्पा कुमारी द्वारा शिक्षकों को प्रदान किया गया। यहां बता दें कि जिले से पूर्व माध्यमिक विद्यालय बल्हैरा का प्रोजेक्ट राष्ट्रीय स्तर एवं 12 टीम का प्रोजेक्ट प्रदेश स्तर के लिए चयनित हो चुका है।

 

कार्यक्रम के जिला कोआर्डिनेटर डा.मनोज कुमार वार्ष्णेय ने बताया आर्थियन पर्यावरण मित्र कार्यक्रम के अंतर्गत जून जुलाई 2024 में जनपद के प्राथमिक/ उच्च प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों का आनलाइन उन्मुखीकरण प्रशिक्षण के साथ शुरू हुआ इसके अंतर्गत उन्हें जल संरक्षण, कचरा प्रबंधन एवं जैव विविधता पर कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया। जनपद के तीस से अधिक विद्यालयों द्वारा इस कार्यक्रम में 50 से अधिक प्रोजेक्ट संस्था को भेजे गए। कम्पोजिट विद्यालय बल्हैरा ने राष्ट्रीय स्तर व 12 से अधिक विद्यालयों ने राज्य स्तर पर अपना स्थान सुनिश्चित किया। राज्य स्तर पर चयनित प्रोजेक्ट के शिक्षकों की कार्यशाला एवं सम्मान समारोह इसी माह के अंतिम सप्ताह में हिमाचल प्रदेश में आयोजित होगा। साथ ही प्रोजेक्ट में प्रतिभाग करने वाले शिक्षकों, प्रतिभागी विद्यालय में पूर्व माध्यमिक विद्यालय पथौली बिचपुरी , कम्पोजिट विद्यालय नगला तल्फी, कम्पोजिट विद्यालय खेरागढ, पूर्व माध्यमिक विद्यालय कागारौल-प्रथम, पूर्व माध्यमिक विद्यालय खुशहालपुर, प्राथमिक विद्यालय विदरपुर, प्राथमिक विद्यालय खेड़िया, प्राथमिक विद्यालय डाबर, यूपीएस सुनोठी, यूपीएस ककुआ, उच्च प्राथमिक विद्यालय धनौली, कम्पोजिट विद्यालय बल्हैरा, उच्च प्राथमिक गुड़ा, उच्च प्राथमिक सिरौली से चयनित 90 छात्र-छात्राओं और उनके सभी 18 नोडल शिक्षकों को स्वयं उनके व बच्चों के प्रमाण पत्र व बैग देकर सम्मानित किया गया। शिक्षिका पूजा शर्मा, बबिता वर्मा, नीरज कुशवाह, विभा परमार, रिज़वाना आदि ने प्रोजेक्ट पर अपने अनुभवों को साझा किया। आने वाले वर्ष में राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर प्रोजेक्ट चयनित होने पर उप शिक्षा निदेशक पुष्पा कुमारी ने कहा कि इसी प्रकार जनपद को गौरवान्वित करने व पर्यावरण के क्षेत्रमें कार्यकरने की आवश्यकता है। डॉ. मनोज कुमार वार्ष्णेय ने ईको क्लब के अंतर्गत इस प्रकार के प्रोजेक्ट बनाने पर बल दिया। प्रमाण पत्र पाकर सभी शिक्षकों के चेहरे खिलखिला उठे। इस दौरान कार्यक्रम का संचालन करते हुए डा. मनोज वार्ष्णेय प्रवक्ता डायट आगरा ने पर्यावरण संरक्षण के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला।

Related Articles

Back to top button