🌍एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़) –
खेरागढ़/आगरा। खेरागढ़ ब्लॉक के अंतर्गत दिनांक 21 मई 2025 को शासन के मंशानुरूप परिषदीय विद्यालयों में 20 दिवसीय छात्र छात्राओं के लिए समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत खंड शिक्षा अधिकारी खेरागढ़ दीपक कुमार द्वारा समर कैंप का पूर्व माध्यमिक विद्यालय सौन, उच्च प्राथमिक विद्यालय भाकर कंपोजिट एवं पीएम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय ऊंटगिर से शुभारभ किया गया और इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी दीपक कुमार ने छात्र छात्राओं से रुबरु होकर उन्हें समर कैंप में सम्मिलित होने के लिए उत्साहित किया। वहीं कार्यक्रम में सौन ग्राम में प्रधान दीवान सिंह, विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष रामदत्त, विद्यालय इंचार्ज मलय कुमार दास, पूर्व एआरपी अशोक कुमार व स्टाफ और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। वहीं बीस दिवसीय समर कैंप का संचालन ओम निवास चाहर एवं प्रमोद कुमार द्वारा किया जाएगा। तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय भाकर कंपोजिट पर मनोज कुमार शि. मि. एवं राहुल प्रताप सिंह ने समर कैंप आयोजित किया एवं पीएम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय ऊंटगिर कंपोजिट में इं. प्र.अ. दीनदयाल सिंह सिसोदिया, सौरभ शर्मा (ए.आर.पी.) प्रभात मंगल (स.अ ) राकेश कुमार एवं रंजना शि. मि. आदि ने मुख्य रूप से उपस्थित रहे। सभी विद्यालय में खण्ड शिक्षा अधिकारी के कर कमलों से न्यूट्रीशियन खाद्य पदार्थ वितरण कराया गया।