आगराइंडिया

AGRA- दिव्यांग सशक्तीकरण के तहत : उपकरण चिन्हांकन शिविर का किया जा रहा आयोजन

🌍एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़) –

🔸दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ0प्र0 की कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना का उठायें लाभ…

 

🔸जनपद के ऐसे दिव्यांगजन, जो विभाग द्वारा अथवा किसी संस्था/एन०जी०ओ० द्वारा कोई उपकरण प्राप्त न किया हो, वे चिन्हांकन शिविर में उपस्थित होकर कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण हेतु करें आवेदन…

 

आगरा। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी श्रीमती ज्ञान देवी ने अवगत कराया है कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ०प्र०, की कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना के अन्तर्गत ऐसे दिव्यांगजन जो गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करते है तथा जिनकी दिव्यांगता 40 प्रतिशत अथवा अधिक होती है, को अधिकतम रू0 15,000/- तक की ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, स्मार्ट केन, लैप्रोसी किट, एम०आर०किट आदि उपलब्ध कराये जाते है। उक्त के क्रम में जनपद आगरा में दिनांक 20 मई 2025 को विकास खण्ड परिसर जगनेर में उपकरण चिन्हांकन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 22 मई को जैतपुर कलॉ, 24 मई को खन्दौली, 26 मई को खेरागढ़, 28 मई को पिनाहट, 30 मई को सैंया, 02 जून 2025 को शमशाबाद, 04 जून को अकोला, 06 जून को अछनेरा तथा दिनांक 09 जून 2025 को राजकीय संकेत विद्यालय परिसर, विजय नगर कालोनी में उपकरण चिन्हांकन शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी श्रीमती ज्ञान देवी ने जनपद के ऐसे दिव्यांगजन, जिनको विगत तीन वर्षों में विभाग द्वारा अथवा किसी संस्था/एन०जी०ओ० द्वारा कोई उपकरण प्राप्त न किया है, से आग्रह किया है कि वे अपना-अपना दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र आधार कार्ड एवं पासपोर्ट साइज के 02 फोटो के साथ चिन्हांकन शिविर में उपस्थित होने का कष्ट करें तथा अपना कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण हेतु आवेदन करायें।

Related Articles

Back to top button