AGRA- तहसील बाह में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस हुआ सम्पन्न

 

🌍एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़) –

 

🔸प्रकरण संज्ञान मे होते हुये कार्यवाही न करने वाले अधिकारियों के विरूद्ध की जायेगी सख्त कार्यवाही- जिलाधिकारी..

 

आगरा। तहसील बाह में जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया।

समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने फरियादियों की शिकायतों एवं समस्याओं को गंभीरता से सुना। उन्होंने संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त भूमि विवाद से संबंधित शिकायतों को राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करने के उप जिलाधिकारी को निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण करने के साथ साथ सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतकर्ता से संपर्क करें तथा उनसे वार्ता कर शिकायत को निस्तारण कराना सुनिश्चित करें, साथ ही स्थलीय निरीक्षण कर निस्तारण होने के बाद शिकायतकर्ता को अवगत कराया जाए, जिससे उनको भी निस्तारण स्थिति का पता चल सके और निस्तारण आख्या में सम्पूर्ण घटनाक्रम को अंकित करते हुए पोर्टल पर अपलोड की जाए।

तहसील दिवस के दौरान कुल 78 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिसमें 11 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों में विद्युत, पेंशन, राशन, भूमि विवाद, चकरोड निर्माण/अतिक्रमण, नाली निर्माण, अवैध अतिक्रमण आदि की राजस्व से सम्बन्धित थीं, जिसमें राजस्व विभाग की 38, पुलिस विभाग की 20, लोक निर्माण की 02, विद्युत विभाग की 05, विकास विभाग की 08 तथा अन्य 05 शिकायतें प्राप्त हुई।

संपूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह, अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) ज़ुबैर बेग, मुख्य चिकित्साधिकारी अरुण श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी बाह श्रीमती श्रृष्टि सिंह, उपायुक्त मनरेगा रामायन यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी मनीष कुमार सहित जनपद स्तरीय अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।

  • Related Posts

    AGRA- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने, बाबा साहेब की 134 वीं जयंती के अवसर पर 30 वीं भीमनगरी का किया शुभारंभ

      🌍एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़) –   आगरा। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भारत रत्न डॉ॰भीमराव अंबेडकर जी की 134 वीं जयंती के अवसर सजी 30 वीं भीमनगरी का…

    Read more

    AGRA- कृष्णवीर चाहर को मिला उत्कृष्ट कार्य करने पर पदक, लोगों में खुशी की लहर

      🌍 एस.शेरवानी(ब्यूरो चीफ)   आगरा /अकोला। ताजनगरी आगरा के अन्तर्गत थानाक्षेत्र कागारौल के गांव रामनगर, अकोला के रहने वाले बयाना सदर (राज) में थानाध्यक्ष के पद पर कार्यरत कृष्णवीर…

    Read more

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *