AGRA- जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदौरिया की अध्यक्षता में सिंचाई बन्धु की बैठक हुई सम्पन्न

 

🌍एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़) –

 

🔸नहरों पर चल रहे कार्यों का विभागीय मानकों एवं गुणवत्तापूर्वक कराया जाना करें सुनिश्चित- जिला पंचायत अध्यक्ष..

 

🔸वित्तीय वर्ष 2024-25 की कार्य-योजना के अन्तर्गत कितने कार्य पूर्ण तथा कितने कार्य शेष की सूचना तथा वित्तीय वर्ष 2025-26 की कार्य-योजना उपलब्ध कराये जाने के दिए निर्देश…

 

🔸विद्युत/यांत्रिक दोष से बन्द नलकूपों को ठीक कराने तथा 303 नलकूप किन-किन ब्लॉकों पर लगे हैं, की सूची उपलब्ध कराये जाने के दिए निर्देश..

 

आगरा। जिला पंचायत अध्यक्ष डा0 मंजू भदौरिया की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागर में सिंचाई बन्धु की बैठक आयोजित हुई।

बैठक में सिंचाई विभाग, विद्युत विभाग, नलकूप विभाग, लघु सिंचाई विभाग, वन विभाग, निचली मांट शाखा खण्ड गंगा नहर, मथुरा सिंचाई खण्ड, हाथरस एवं जल निगम के अधिकारी उपस्थित रहे तथा कृषि विभाग के किसी भी अधिकारी के उपस्थित न होने पर अध्यक्ष द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में जनपद आगरा में चल रही महत्वाकांक्षी परियोजना पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया। बैठक में सिंचाई विभाग के सहायक अभियन्ता द्वारा अवगत कराया कि जनपद आगरा में खरीफ फसली हेतु नहरो में जल उपलब्ध कराया जा रहा है। जल्द ही सभी नहरों की खरीफ फसली की टेलफीड करा दी जायेगी। सहायक अभियन्ता प्रथम द्वारा अवगत कराया गया कि आदर्श नहर परियोजना के अन्तर्गत आगरा राजवाह पर निर्माण कार्य 80 प्रतिशत पूर्ण किया जा चुका है। सिकन्दरा राजवाह को आदर्श नहर बनाने की परियोजना स्वीकृत हो गयी है। धनावंटन होने पर कार्य प्रारम्भ करा दिया जायेगा। आगरा राजवाह से निकलने वाली कचौरा माइनर, सकतपुर माइनर एवं गढ़सानी माइनर के क्रास रेगुलेटर जो क्षतिग्रस्त थे, को पुर्नस्थापित करा दिया गया है। अध्यक्ष द्वारा निर्देशित किया गया कि बार-बार कहने पर भी विभागीय अपेक्षित अधिकारियों द्वारा बैठक में प्रतिभाग नहीं किया जा रहा है। सभी विभागीय अधिकारियो को निर्देश दिये गये कि बैठक मे अपेक्षित अधिकारियो द्वारा ही प्रतिभाग किया जाये। अंत में सभी अधिकारियों का धन्यवाद देते हुए बैठक समाप्ति की घोषणा श्रीमती मंजू भदौरिया जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा की गयी।

  • Related Posts

    AGRA- पर्यटकों के रात्रि प्रवास से आगरा का पर्यटन छुएगा बुलंदी : पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह

      🌍एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़) –   आगरा। प्रदेश के पर्यटन व संस्कृति विभाग मंत्री जयवीर सिंह ने आगरा लाल किले के दीवान ए आम में बटन दबाकर लाइट एंड…

    Read more

    AGRA- ताज नगरी आगरा के कोठी मीना बाजार में सजेगी अगली हाईटेक भीमनगरी

      🌍एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ)   आगरा। ताज नगरी आगरा के आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर-11 के मैदान में आयोजित तीन दिवसीय भीमनगरी का गुरुवार को रंगारंग समापन हुआ। मुख्य…

    Read more

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *