आगराइंडियाउत्तर प्रदेश

AGRA- जिलाधिकारी द्वारा कंपोजिट विद्यालय, एत्मादपुर का किया गया निरीक्षण

कंपोजिट विद्यालय, एत्मादपुर निरीक्षण

 

कंपोजिट विद्यालय, एत्मादपुर
कंपोजिट विद्यालय, एत्मादपुर
कंपोजिट विद्यालय, एत्मादपुर
कंपोजिट विद्यालय, एत्मादपुर

 

एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़) –

 

नवनिर्मित भवन में कक्षाएं करें संचालित, विद्यालय परिसर में गुणवत्तापूर्ण स्टेडियम का कराए निर्माण – जिलाधिकारी…

 

आगरा/ 03.05.2025/आज जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी द्वारा कंपोजिट विद्यालय, एत्मादपुर का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान जिला बेसिक शिक्षक अधिकारी ने बताया कि विधायक डॉ0 धर्मपाल द्वारा विद्यालय परिसर में मिनी स्टेडियम का निर्माण करने की मंशा जाहिर की है।

मिनी स्टेडियम के निर्माण के लिए विद्यालय परिसर में पूर्व में निर्मित भवन को स्थानांतरित करने की आवश्यकता है तथा भवन भी निष्प्रयोजन है। विद्यालय परिसर में रेंशन्स कम्पनी द्वारा सी एस आर से चार कक्षों के भवन का निर्माण करा दिया है,

जो कि दो दिन पूर्व ही कार्यदायी संस्था द्वारा हस्तांतरित किया गया है। जिलाधिकारी द्वारा निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि दो दिन के अंदर भवन में कक्षाएं संचालित करना सुनिश्चित करें साथ ही विद्यालय परिसर में गुणवत्तापूर्ण स्टेडियम का निर्माण कार्य करना सुनिश्चित करें।

निरीक्षण के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जितेंद्र कुमार गोंड, खंड शिक्षा अधिकारी महेन्द्र सिंह सहित विद्यालय के शिक्षकगण आदि उपस्थित रहे।

HINDI DAINIK SAMACHAR

 

Related Articles

Back to top button