AGRA- जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति (शहरी तथा ग्रामीण) एवं संचारी रोग नियंत्रण तथा दस्तक अभियान की बैठक हुई सम्पन्न

 

🌍एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़) – 

 

🔸जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत शतप्रतिशत भुगतान करें सुनिश्चित,01 अप्रैल से 30 अप्रैल के मध्य जनपद में चलाए जा रहे विशेष संचारी रोग नियंत्रण तथा दस्तक अभियान हेतु कागजों में न बनाएं माइक्रो प्लान, धरातल पर करें कार्य- जिलाधिकारी…

 

🔸सभी वार्डों में फॉगिंग, एंटीलार्वा एक्टिविटी, विशेष साफ सफाई करें सुनिश्चित, विभिन्न एक्टिविटी, कार्य संपन्न कर संबंधित वार्ड के जनप्रतिनिधि व 05 नागरिकों के हस्ताक्षर से कार्य सत्यापन की दें रिपोर्ट, स्कूल,कॉलेज, प्रत्येक ग्राम पंचायत में सहयोगी विभागों के समन्वय से जन जागरूकता, साफ सफाई हेतु चलाएं अभियान- जिलाधिकारी…

 

 

आगरा। जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विशेष संचारी रोग नियंत्रण तथा दस्तक अभियान व जिला स्वास्थ्य समिति (शहरी व ग्रामीण) माह मार्च 2025 की बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत गर्भवती महिलाओं को शासन द्वारा निर्धारित धनराशि का भुगतान की समीक्षा की गई जिसमें बताया गया कि ब्लॉक खेरागढ़ में 93 प्रतिशत व फतेहाबाद में 91प्रतिशत भुगतान कर शीर्ष पर हैं सब्लॉक किरावली में 63 प्रतिशत तथा जिला महिला चिकित्सालय में 68 प्रतिशत भुगतान किया गया है , जिस पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा संबंधित से जवाब तलब किया तथा शतप्रतिशत भुगतान के निर्देश दिए। तथा निर्देशित किया कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि गर्भवती महिलाओं को जननी सुरक्षा योजना का लाभ सम्पूर्ण प्रक्रिया पूर्ण करते हुए प्रसव के 48 घंटे में भुगतान किया जाना सुनिश्चित किया जाए। बैठक में आयुष्मान भारत – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की समीक्षा की गई जिसमें बताया गया कि लक्ष्य के सापेक्ष 96.77 प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं तथा आयुष्मान कार्ड बनाने में जनपद प्रदेश में 8 वें स्थान पर है।बैठक में नेशनल टीबी एलिमिनेशन प्रोग्राम (एनटीईपी) राष्ट्रीय तपेदिक उन्मूलन कार्यक्रमः टीबी मुक्त भारत का विजन की भी समीक्षा की गई,तथा रेड क्रॉस सोसाइटी व एनजीओ के साथ समन्वय कर टीबी मरीजों को गोद लेने तथा टेस्टिंग, उपचार के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

बैठक में जनपद में दिनांक 01 अप्रैल से 30 अप्रैल के मध्य चलाए जा रहे विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा दस्तक अभियान की समीक्षा की गई, जिलाधिकारी ने विगत बैठक में दिए निर्देशों की अलग अलग शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों की अनुपालन आख्या तलब की, जिसमें बताया गया कि आगरा शहर के सभी वार्डों, हॉटस्पॉट, हाईरिस्क एरिया में फॉगिंग, एंटी लार्वा एक्टिविटी, विशेष साफ सफाई तथा जनजागृति का कार्य किया जा रहा है, जिलाधिकारी ने मानव संसाधन, मशीन उपकरण आदि की सूची तलब की जिसमें बताया गया कि नगर निगम में 114 कुल फोगिंग मशीन, हैंड स्प्रे मशीन, 04 एंटी लार्वा टेम्पो आदि से कार्य किया जा रहा है, जिलाधिकारी महोदय ने मॉनिटरिंग की प्रक्रिया, किए जा रहे कार्य की सत्यापन रिपोर्ट, ग्रामीण क्षेत्रों में साफ सफाई, फॉगिंग, नाली सफाई, आदि का माइक्रोप्लान तलब किया तथा संतुष्टिजनक कार्य न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा निर्देशित किया कि सभी वार्डों में फॉगिंग, एंटीलार्वा एक्टिविटी, विशेष साफ सफाई सुनिश्चित कराएं, संचारी रोग नियंत्रण से संबंधित विभिन्न एक्टिविटी कार्य संपन्न कर संबंधित वार्ड में निवासित जनप्रतिनिधि,व संबंधित क्षेत्र के 05 नागरिकों के हस्ताक्षर से कार्य सत्यापन की रिपोर्ट दें,अन्तर्विभागीय बैठक का आयोजन करें एवं अभियान में सहयोगी विभागों यथा जिला पंचायतराज विभाग, कृषि, पशुपालन,बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग आदि के साथ समन्वय कर धरातल पर प्रभावी गतिविधियां व मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें, सिर्फ कागजों पर माइक्रोप्लान न बनाएं, वॉट्सएप ग्रुप पर वार्ड, ब्लॉक, गांव स्तर पर नामित नोडल से दैनिक आधार पर रिपोर्ट प्राप्त करें जिलाधिकारी ने संपन्न कार्यों के सत्यापन की प्रभावी व्यवस्था किए जाने के कड़े निर्देश देते हुए कहा कि जनपद डेंगू, मलेरिया आदि की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्र है अतः शतप्रतिशत माइक्रो प्लान के अनुसार कार्य कराना सुनिश्चित करें, शिथिलता पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

 

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह, सीएमओ डॉ अरुण कुमार श्रीवास्तव, डॉ. संजीव वर्मन, डॉ. सुरेंद्र मोहन प्रजापति, डॉ अमित रावत, डीपीएम कुलदीप भारद्वाज, जिला मलेरिया अधिकारी राजेश गुप्ता, जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार सिंह, पीओ नगरीय टीकाकरण नितिन खन्ना सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। 

  • Related Posts

    AGRA- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने, बाबा साहेब की 134 वीं जयंती के अवसर पर 30 वीं भीमनगरी का किया शुभारंभ

      🌍एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़) –   आगरा। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भारत रत्न डॉ॰भीमराव अंबेडकर जी की 134 वीं जयंती के अवसर सजी 30 वीं भीमनगरी का…

    Read more

    AGRA- कृष्णवीर चाहर को मिला उत्कृष्ट कार्य करने पर पदक, लोगों में खुशी की लहर

      🌍 एस.शेरवानी(ब्यूरो चीफ)   आगरा /अकोला। ताजनगरी आगरा के अन्तर्गत थानाक्षेत्र कागारौल के गांव रामनगर, अकोला के रहने वाले बयाना सदर (राज) में थानाध्यक्ष के पद पर कार्यरत कृष्णवीर…

    Read more

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *