
🌍एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़) –
आगरा। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद नई दिल्ली के दिशा निर्देशों एवं राज्य शैक्षिक अनुसंधान प्रशिक्षण प्रदेश उत्तर प्रदेश लखनऊ के तत्वाधान में जनपद आगरा के परिषदीय, प्राइवेट, सीबीएसई, आईसीएसई, बेसिक एवं माध्यमिक के राजकीय, एडेड व वित्त विहीन सहित 150 विद्यालयों में नेशनल अचीवमेंट सर्वे का आयोजन हुआ। जिसमें डायट के डीएलएड प्रशिक्षुओं को फील्ड इन्वेस्टिगेटर तथा सीबीएसई विद्यालयों के शिक्षकों को पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया गया। कक्षा 3 में 48 विद्यालयों से 1098 छात्र-छात्राओं, कक्षा 6 में 47 विद्यालयों से 1240 छात्र-छात्राओं तथा कक्षा 9 में 55 विद्यालयों से 1527 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस बाबत जानकारी देते हुए उप शिक्षा निदेशक/ प्राचार्य डायट पुष्पा कुमारी ने कहा कि एक विद्यालय की कक्षा से अधिकतम 30 छात्राओं को इसमें प्रतिभाग करना था, इसमें आज डायट की टीमों द्वारा विकास क्षेत्र बिचपुरी, नगर क्षेत्र, बरौली अहीर, फतेहपुर सीकरी, अछनेरा आदि का स्थलीय निरीक्षण कर परीक्षा का अवलोकन किया गया। वहीं जनपद स्तर पर किसी समस्या हेतु एडीएलसी यशवीर सिंह एवं रंजना पांडे तथा प्रवक्ता यशपाल सिंह ने कन्ट्रोल रूम के दायित्वों का निर्वहन किया। विद्यालयों का अवलोकन एवं निरीक्षण का कार्य उप शिक्षा निदेशक /प्राचार्य डायट पुष्पा कुमारी के मार्गदर्शन में प्रवक्ता अनिल कुमार, डॉ. मनोज कुमार वार्ष्णेय, हिमांशु सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, अबू मोहम्मद आसिफ ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज शाहगंज आगरा, केंद्रीय विद्यालय रेलवे ईदगाह एयरफोर्स स्कूल अर्जुन नगर, केंद्रीय विद्यालय 1, दिवाकर सिंह पब्लिक स्कूल रायभा, ग्रीनलैंड कान्वेंट स्कूल अछनेरा, स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल किरावली, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय फतेहपुर सीकरी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय इंटर कॉलेज मिढ़ाकुर आदि का अवलोकन किया।