
सलीम शेरवानी (ब्यूरो चीफ)
खेरागढ़/आगरा। शनिवार को खेरागढ़ क्षेत्र के डूंगरवाला गांव में बड़े हर्षोल्लास के साथ महिलाओं तथा बच्चियों ने भी गोवर्धन की पूजा कर क्षेत्र में शांति एवं खुशहाली की कामना की। साथ ही जगह जगह अन्नकूट पूड़ी सब्जी का वितरण भी किया गया। वहीं महिलाओं तथा बच्चियों ने नृत्य व गीत गाकर उत्सव के पर्व गोवर्धन पूजा का भरपूर आनंद लिया। इस दौरान कार्यक्रम में मुन्नी, शीला, शिमला, नीतू, राखी, छवि, लक्ष्मी, दिव्यांशी, खुशी, सोनिया सहित गांव की सभी महिलाओं व बच्चियों ने भाग लिया।