AGRA- कृष्णवीर चाहर को मिला उत्कृष्ट कार्य करने पर पदक, लोगों में खुशी की लहर

 

🌍 एस.शेरवानी(ब्यूरो चीफ)

 

आगरा /अकोला। ताजनगरी आगरा के अन्तर्गत थानाक्षेत्र कागारौल के गांव रामनगर, अकोला के रहने वाले बयाना सदर (राज) में थानाध्यक्ष के पद पर कार्यरत कृष्णवीर चाहर पुत्र स्वर्गीय वीरेंद्र सिंह प्रधान निवासी रामनगर अकोला को गृह मंत्रालय भारत सरकार की ओर से उत्कृष्ट सेवा पदक 15 अप्रैल 2025 को मिला है। जो कि उनकी कर्तव्यनिष्ठा, अनुकरणी सेवा, कानून व्यवस्था बनाए रखने और समाज में एक स्वच्छ छवि के लिए मिला है।

वहीं समस्त कागारौल, ग्राम सभा पिनानी रामनगर, अकोला वासियों को उन पर गर्व है कि हमारा भाई, बेटा क्षेत्र का नाम रोशन कर रहा है। सभी ने उनको बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। बता दें कि उन्हें पहले भी एटीएस (ATS) में रहते हुए वेस्ट इन्वेस्टीगेशन अवॉर्ड 2018, 2020 में भी मिल चुके हैं। उनके छोटे भाई डॉ. योगेश चाहर ने बताया कि हम सभी भाई बहिन एवं परिवारीजन अपने पिताजी स्वर्गीय वीरेंद्र सिंह प्रधान के बताए एवं सिखाए हुए आदर्शों पर चल रहे हैं। इस दौरान ग्रामीण नीरज मास्टर, अरविंद चाहर, सुखबीर सिंह, योगेन्द्र सिंह, लाखन सिंह बघेल, इस्माइल समाजसेवी, लाला भैया, भोलू नेता आदि ने खुशी जाहिर की है।

  • Related Posts

    AGRA- पर्यटकों के रात्रि प्रवास से आगरा का पर्यटन छुएगा बुलंदी : पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह

      🌍एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़) –   आगरा। प्रदेश के पर्यटन व संस्कृति विभाग मंत्री जयवीर सिंह ने आगरा लाल किले के दीवान ए आम में बटन दबाकर लाइट एंड…

    Read more

    AGRA- ताज नगरी आगरा के कोठी मीना बाजार में सजेगी अगली हाईटेक भीमनगरी

      🌍एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ)   आगरा। ताज नगरी आगरा के आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर-11 के मैदान में आयोजित तीन दिवसीय भीमनगरी का गुरुवार को रंगारंग समापन हुआ। मुख्य…

    Read more

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *