
🌍एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़) –
आगरा/ एत्मादपुर। कंपोजिट विद्यालय नगला स्वरूप, विकास खण्ड एत्मादपुर पर प्रांगण में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ संयुक्त रूप से ग्राम प्रधान श्रीमती ममता एवं राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका श्रीमती प्रियंका गौतम के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर के किया गया। इसके उपरांत पर्यावरण संरक्षण पर लगी प्रदर्शनी का अवलोकन तत्पश्चात सरस्वती वंदना पर नृत्य, नन्हें बच्चों द्वारा फलों के रूप में नृत्य, पेड़ बचाओ धरती बचाओ नाटक, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रस्तुत कर के सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। ग्राम के वरिष्ठ भगवान सिंह, ग्राम प्रधान श्रीमती ममता देवी, श्रीमती प्रियंका गौतम ने अपने कर कमलों से विद्यालय की “विप्रो आर्थिर्न अवॉर्ड” में राज्य स्तर पर चयनित छात्रों और उनकी मेंटर श्रीमती पल्लवी सिंह, जिले पर tlm प्रतियोगिता की विजेता श्रीमती शैली राजौरिया, सत्यमेव जयते में विजेता छात्रा एवम मेधावी छात्र छात्राओं तथा सर्वाधिक उपस्थिति वाले छात्रों को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया, साथ ही उच्च प्राथमिक विद्यालय खुशहालपुर, एत्मादपुर की सहायक अध्यापक श्रीमती नीरज कुशवाह को भी विप्रो आर्थिर्न अवॉर्ड हेतु सम्मानित किया गया। वहीं समस्त स्टॉफ को ईको फ्रेंडली पेन उपहार स्वरूप भी भेंट किए गए। कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों को पौधे भेंट स्वरूप प्रदान किए गए। इस बाबत श्रीमती प्रियंका गौतम ने सरकारी विद्यालय की विशेषताओं, राष्ट्रीय आय आधारित छात्रवृत्ति आदि के बारे मे विस्तार से अभिभावकों को बताया तथा अभिभावकों से अनुरोध किया कि वह अपने बच्चों का अधिक से अधिक नामांकन सरकारी स्कूलों में कराएं। कार्यक्रम में नवीन कुमार, रवि सिंघल, मनोज कुमार, रेनू कुमारी, ज्योत्सना,नीरज कुशवाह, दीपिका, प्रीति आदि शिक्षक, एसएमसी सदस्य, अभिभावक मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने सेल्फी पॉइंट पर्यावरण बचाओ पर सुन्दर सुंदर फोटो खिंचवाए। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती चेतना सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से पल्लवी, शैली राजौरिया एवं रेनू सिंघल ने किया।