
🌍 एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ)
आगरा। शासन/विभाग के निर्देशानुसार क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय आगरा द्वारा क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, साई का तकिया एमजी रोड आगरा में एक दिवसीय निःशुल्क रोजगार मेले का आयोजन किया गया। यह जानकारी सहायक निदेशक (सेवायोजन) चन्द्रचूड़ दुबे ने देते हुए बताया कि रोजगार मेले में डी०बी० डिजिटल, एल०आई०सी०, बी०पी०एस० फैसिलिटी मैनेजमेन्ट एण्ड कन्सलटेन्टस, कविता ड्राई फूटस एण्ड स्पाइसिस, प्रागा डिजिटल, यशस्वी स्किल्स लिमिटेड, पोस्चेरिटी कन्सलटिंग प्रा०लि०, वी-वन इण्डिया, सैन्ट्रीगो सेफ गार्डस प्रा०लि०, बिग ट्री रिसोर्स मैनेजमेन्ट प्रा०लि०, टाईम्स प्रो०, पुखराज हैल्थ केयर प्रा० लि० आदि कम्पनियों ने बेरोजगार अभ्यर्थियों का साक्षात्कार कर चयन प्रक्रिया का सम्पादन किया। सहायक निदेशक (सेवायोजन) आगरा मण्डल, आगरा चन्द्रचूड़ दुबे ने अभ्यर्थियों की कांउसिलिंग करते हुए रोजगार संगम पोर्टल पर बेरोजगार अभ्यर्थियों हेतु उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी प्रदान की तथा पोर्टल पर पंजीयन के लाभ से अवगत कराया। इस अवसर पर उपस्थित
सेवायोजन कार्यालय के स्टाफ द्वारा कार्यालय में ही अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन रोजगार संगम पोर्टल पर आनलाइन किया गया।
इस रोजगार मेले में कुल 311 बेरोजगार अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें से अन्तिम रूप से 202 अभ्यर्थी चयनित/शार्ट लिस्ट किए गए। विभिन्न कंपनियों में चयनित अभ्यर्थियो को मौके पर ही नियुक्ति पत्र/आफर लैटर भी प्रदान किया गया।
उक्त अवसर पर तरूण प्रकाश शर्मा, गोपाल स्वरूप शर्मा, प्रभात कुमार गुप्ता, अरूण शर्मा व अन्य कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।
