
🌍एस.शेरवानी (ब्यूरो चीफ)-
खेरागढ़/आगरा। जिलाधिकारी आगरा अरविंद मलप्पा बंगारी के द्वारा कई एसडीएम और तहसीलदार के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया जिसमें एसडीएम संदीप यादव को उपजिलाधिकारी खेरागढ़ से स्थानांतरण कर अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय के अतिरिक्त उपजिलाधिकारी न्यायिक एत्मादपुर का कार्यभार दिया गया है। वहीं अपर उपजिलाधिकारी सदर के अतिरिक्त अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम का कार्यभार देख रहे उपजिलाधिकारी ऋषि राव को उपजिलाधिकारी खेरागढ़ स्थानांतरण किए गया है। साथ ही तहसीलदार मनोज कुमार का स्थानांतरण कर उन्हें तहसीलदार फतेहाबाद के पद पर भेजा गया है और वहीं तहसीलदार खेरागढ़ के पद पर जिले में नवागत तहसीलदार सतेंद्र कुमार को भेज गया है। सोमवार को उपजिलाधिकारी ऋषि राव और तहसीलदार सतेंद्र कुमार ने खेरागढ़ तहसील का कार्यभार संभाला इस दौरान संयुक्त रूप से नायब तहसीलदार अभिषेक कुमार और विनोद कुमार के साथ तहसील परिसर का निरीक्षण किया। आपको बता दें कि उपजिलाधिकारी संदीप यादव और तहसीलदार मनोज कुमार ने अपने कार्यकाल के दौरान अवैध खनन और उसके परिवहन की कमर तोड़ने का कार्य किया। वहीं तहसील क्षेत्र में 6 राजस्व चौकियों की नींव रखी, जिससे किसानों और जनता अपने कार्य के लिए भटकना न पड़े। साथ ही तहसील सभागार का सौंदर्याकरण और तहसील के मुख्य द्वार का जीर्णोद्धार कराया गया।
कार्यभार ग्रहण करने के बाद उपजिलाधिकारी ऋषिराव ने शिकायतों का सही निस्तारण, शासन से प्राप्त निदेर्शों, अवैध खनन और उसके परिवहन पर रोक, एग्रीस्टेक कार्य में गति सहित न्यायालय के कार्यों को अपनी प्राथमिकता बताया।