
🌍एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़) –
खेरागढ़/आगरा। खेरागढ़ तहसील के सभागार पर खेरागढ़ उपजिलाधिकारी ऋषि राव की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। उपजिलाधिकारी ऋषि राव ने फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से सुना। इस दौरान समाधान दिवस में 80 शिकायतें आईं, जिनमें से 09 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। उपजिलाधिकारी ऋषि राव द्वारा अन्य शिकायतों को समयबद्ध एवं गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण के लिए अधीनस्थों को निर्देशित किया गया। वहीं बेतहाशा गर्मी के कारण फरियादियों की कमी नज़र आई। दिवस के दौरान शिकायतों में राजस्व विभाग की शिकायतें अन्य बिजली विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग से सम्बधिंत शिकायते आयीं। इस मौके पर उपजिलाधिकारी खेरागढ़ ऋषि राव, खेरागढ़ तहसीलदार सतेंद्र कुमार, नायब अभिषेक कुमार, विनोद कुमार, जितेंद्र कुमार और पुलिस व अन्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी आदि मौजूद रहे।