AGRA- उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार के स्थानांतरण के उपलक्ष्य में : अभिनंदन एवं विदाई समारोह कार्यक्रम हुआ

 

🌍एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़) –

 

खेरागढ़ /आगरा। बुधवार को, खेरागढ़ तहसील सभागार पर निवर्तमान एसडीएम संदीप यादव एवं तहसीलदार मनोज कुमार का विदाई समारोह लेखपाल संघ के द्वारा आयोजित किया गया। दोनों ही अधिकारियों का लेखपाल संघ के पदाधिकारियों के द्वारा साफा माला तथा स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया गया। अपने विदाई संबोधन में एसडीएम संदीप यादव ने कहा कि “फर्ज़ और ड्यूटी” के चलते पूरी निष्ठा से काम तो करना ही होता है। वहीं सभी राजस्व निरीक्षक, लेखपाल, तहसील कर्मचारियों को पूरी ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए बता दें कि निवर्तमान एसडीएम और तहसीलदार को तहसील में 1 वर्ष से अधिक समय हो चुका था, इसी दौरान लेखपाल कर्मचारी गण तथा सामाजिक लोगों के साथ उनकी कार्य शैलियों को देखते हुए अधिकारियों के भावनात्मक लगाव भी हो जाते हैं। कार्यक्रम के दौरान कई कर्मचारी अधिकारियों की विदाई के समय भावुक हो गए तथा अश्रुपूर्ण नेत्रों के साथ अपने अधिकारियों को विदाई दी। कार्यक्रम का संचालन कप्तान सिंह ने किया कार्यक्रम के दौरान वर्तमान तहसीलदार सतेन्द्र कुमार, नायब तहसीलदार विनोद कुमार लेखपाल संघ के अध्यक्ष महेश यादव, मंत्री देवेंद्र कुमार, राजीव कुमार, अजय कुमार, कौशल कुमार, दीपक शर्मा, दीपक सक्सेना, मनोज तोमर एडवोकेट, प्रमोद उपाध्याय, उत्कर्ष गर्ग, महेश गर्ग, हरिभान सिंह, संजीव यादव, अंकित मित्तल के साथ सभी कर्मचारी व संभ्रांत लोग उपस्थित रहे।

  • Related Posts

    AGRA- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने, बाबा साहेब की 134 वीं जयंती के अवसर पर 30 वीं भीमनगरी का किया शुभारंभ

      🌍एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़) –   आगरा। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भारत रत्न डॉ॰भीमराव अंबेडकर जी की 134 वीं जयंती के अवसर सजी 30 वीं भीमनगरी का…

    Read more

    AGRA- कृष्णवीर चाहर को मिला उत्कृष्ट कार्य करने पर पदक, लोगों में खुशी की लहर

      🌍 एस.शेरवानी(ब्यूरो चीफ)   आगरा /अकोला। ताजनगरी आगरा के अन्तर्गत थानाक्षेत्र कागारौल के गांव रामनगर, अकोला के रहने वाले बयाना सदर (राज) में थानाध्यक्ष के पद पर कार्यरत कृष्णवीर…

    Read more

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *