
🌍एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ)-
आगरा। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान आगरा में आईसीटी पुरस्कार प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन किया गया जिसमें जनपद की बेसिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया महिला वर्ग में राजकीय शिशु प्रशिक्षण महाविद्यालय की ऋचा पंडित ने प्रथम, कंपोजिट विद्यालय बल्हेरा की रानी चाहर ने द्वितीय तथा पं.दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज की राज लक्ष्मी अग्रवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पुरुष वर्ग में प्राथमिक विद्यालय नगला पैमा के श्रीकांत कुलश्रेष्ठ ने प्रथम, पूर्व माध्यमिक विद्यालय भाकर खेरागढ के अशोक कुमार ने द्वितीय एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय सौन खेरागढ़ के मलय कुमार दास ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इससे पूर्व उप शिक्षा निदेशक/ प्राचार्य डायट आगरा पुष्पा कुमारी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया , इस अवसर पर बोलते उन्होंने कहा कि आईसीटी वर्तमान युग की आवश्यकता है और वर्तमान समय में इसके द्वारा शिक्षण को और प्रभावी बनाने के साथ वृहद स्तर पर भी हम अपने कार्य को प्रेषित कर सकते हैं। प्रतियोगिता प्रभारी डॉ. मनोज कुमार वार्ष्णेय ने बताया कि *पुरुष एवं महिला वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले शिक्षकों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त होगा।* निर्णायक मंडल की भूमिका बी आर अम्बेडकर विश्वविद्यालय विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अमित सिंघल, डॉ. राजेश लवानिया, एवं आगरा कालेज आगरा के डा. बी के अग्रवाल ने निभाई। समापन के अवसर पर उप शिक्षा निदेशक प्राचार्य डायट व निर्णायक मंडल द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं विजेताओं को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सहप्रभारी हिमांशु सिंह, लक्ष्मी शर्मा, रचना यादव धर्मेंद्र प्रसाद गौतम, प्रवक्ता अनिल कुमार, यशवीर सिंह, संजीव सत्यार्थी, रंंजना पाण्डे, डॉ. प्रज्ञा शर्मा, पुष्पेंद्र सिंह,यशपाल सिंह, डा. दिलीप गुप्ता, अबु मुहम्मद आसिफ सहित समस्त डायट स्टाफ मौजूद रहा। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मनोज वार्ष्णेय ने किया।