
🌍एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़) –
खेरागढ़/आगरा। खेरागढ़ स्थित अंत्योदय इंटर कॉलेज में हाई स्कूल व इंटरमीडिएट के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। जिसमें इंटरमीडिएट में रितिक गोस्वामी 88.4%(प्रथम स्थान), नैंसी गर्ग 83.2%(द्वितीय स्थान), प्रेम 80.2%(तृतीय स्थान) प्राप्त कर कॉलेज व अपने परिवार का नाम रोशन किया। वहीं हाई स्कूल में सोनी मंगल 90.83%(प्रथम स्थान) ,साक्षी सिकरवार 90.5% (द्वितीय स्थान ), धीरज कुशवाह 87.67%(तृतीय स्थान )लाकर कॉलेज व माता-पिता का नाम रोशन किया। जिसमे विद्यालय के प्रबंधक नेत्रपाल सिंह तोमर, प्रधानाचार्य मनीष तोमर ने छात्र-छात्राओं को माला व पट्टीका पहनाकरसम्मानित किया एवं विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर नितिन तोमर, लक्ष्मण जोशी, श्रीवास्तव सर, केशव सर, प्रमोद सर, महेंद्र शर्मा, धर्मेंद्र तोमर, हरि सिंह, राजवीर सिंह, विवेक, सज्जाद मलिक, विष्णु शर्मा, व सभी अध्यापक बंधु उपस्थित रहे।
🔸हिंदी दैनिक समाचार website पर व समाचार पत्र के लिए…. अपनी खबरों के साथ विज्ञापन देकर आर्थिक सहयोग करें।
“हम पहुंचाएंगे आपकी ख़बर…..हजारों तक”।