आगरा युथ होस्टल में श्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती पर संगोष्ठी एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का भव्य आयोजन
श्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती के अवसर पर संगोष्ठी एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम हुआ आयोजित

आगरा युथ होस्टल में श्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती पर संगोष्ठी एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का भव्य आयोजन
एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़) –
आगरा।
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित, “मेरा युवा भारत” (MY Bharat) अभियान के अंतर्गत, महान राष्ट्रवादी विचारक एवं भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती के पावन अवसर पर युथ होस्टल, आगरा परिसर में एक भव्य संगोष्ठी एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
यह आयोजन न केवल उनकी स्मृति को समर्पित था, बल्कि इसका उद्देश्य युवाओं को सामाजिक उत्तरदायित्व, राष्ट्र निर्माण, पर्यावरण संरक्षण और भारतीय विचारधारा के प्रति जागरूक एवं प्रेरित करना भी था। इस अवसर पर आगरा जनपद के अनेक युवा, गणमान्य अतिथि एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
डॉ. श्रवण कुमार सहगल की अध्यक्षता में हुआ आयोजन
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला युवा अधिकारी डॉ. श्रवण कुमार सहगल ने की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि—
“डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी केवल एक राजनेता नहीं थे, बल्कि भारत की सांस्कृतिक चेतना, एकता और अखंडता के प्रतीक थे। आज के युवाओं को उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर देश निर्माण में सक्रिय भागीदारी करनी चाहिए।”
उन्होंने युवाओं को शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक गतिविधियों, पर्यावरण संरक्षण और राष्ट्रहित के कार्यों में भाग लेने का आह्वान किया। उनके उद्बोधन ने उपस्थित युवाओं को नई ऊर्जा और प्रेरणा से भर दिया।
मुख्य अतिथियों ने युवाओं से किया संवाद
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में धारा चेतना फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती दीपाली सिंह, समाजसेवी अभिषेक निगम, और शिक्षिका कविता राणा मौजूद रहे।
दीपाली सिंह ने कहा कि—“भारत की युवा शक्ति ही इस देश की सबसे बड़ी संपदा है। आज जिस दिशा में हम अपने युवाओं को मार्गदर्शन देंगे, वही आने वाला भारत तय करेगा।”
उन्होंने युवाओं को प्रेरित किया कि वे “मेरे सपनों का भारत” की कल्पना केवल भाषण तक सीमित न रखें, बल्कि उसे व्यवहारिक रूप में मूर्तरूप दें।
युवाओं की सहभागिता: भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता
कार्यक्रम का एक मुख्य आकर्षण रहा—“मेरे सपनों का भारत” विषय पर आयोजित भाषण एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता, जिसमें बड़ी संख्या में युवा प्रतिभागियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में युवाओं ने अपने विचारों को स्वर देते हुए देशभक्ति, भ्रष्टाचार-रहित प्रशासन, स्वच्छता, रोजगार, पर्यावरण संरक्षण, और डिजिटल इंडिया जैसे विषयों पर सारगर्भित वक्तव्य प्रस्तुत किए। इस प्रतिस्पर्धा में दीक्षा कुमार, सौरव यादव, गति सिंह, अंकित चौधरी, सुमित शर्मा आदि प्रतिभागियों ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया।
पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण कार्यक्रम
कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों, प्रतिभागियों एवं स्वयंसेवकों ने मिलकर युथ होस्टल परिसर एवं उसके आसपास वृक्षारोपण किया। इस दौरान नीम, अशोक, गुलमोहर, पीपल, एवं अमलतास जैसे छायादार और औषधीय वृक्ष लगाए गए।
डॉ. श्रवण कुमार सहगल ने बताया कि—“पर्यावरण संरक्षण केवल सरकार का काम नहीं, बल्कि हर नागरिक का दायित्व है। एक वृक्ष लगाना एक जीवन को बचाना है।”
http://FOR MORE LATEST NEWS AND UPDATES SUBSCRIBE TO HINDI DAINIK SAMACHAR
चेतना फाउंडेशन के स्वयंसेवकों की सराहनीय भूमिका
इस आयोजन को सफल बनाने में चेतना फाउंडेशन, आगरा के स्वयंसेवकों ने अत्यंत सक्रिय भूमिका निभाई। स्वयंसेवक अंकित चौधरी, दीक्षा कुमार, गति सिंह, सुमित, सौरव, और अन्य सदस्यों ने न केवल कार्यक्रम संचालन में सहयोग दिया, बल्कि युवाओं को मार्गदर्शन भी प्रदान किया।
इन युवाओं ने आयोजन की संपूर्ण व्यवस्थाओं, मंच संचालन, सहभागिता रजिस्ट्रेशन और वृक्षारोपण सामग्री की व्यवस्था में अपना भरपूर योगदान दिया।
स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया सम्मान
प्रतियोगिता में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले युवाओं को स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र, और प्रेरणात्मक पुस्तकें देकर सम्मानित किया गया।
सभी विजेताओं को मंच पर बुलाकर तालियों की गड़गड़ाहट के बीच सम्मानित किया गया, जिससे उनमें उत्साह और गौरव का संचार हुआ।
युवाओं के विचार – “ऐसे आयोजन जीवन में दिशा देते हैं”
कार्यक्रम में शामिल कई युवाओं ने कहा कि—“ऐसे आयोजन न केवल हमें भारत के महान व्यक्तित्वों के जीवन से परिचित कराते हैं, बल्कि हमें एक जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा भी देते हैं।”
छात्रा दीक्षा कुमार ने कहा, “भाषण प्रतियोगिता में भाग लेकर मैंने अपने विचारों को अभिव्यक्त करना सीखा और साथ ही भारत के उज्जवल भविष्य की कल्पना करना भी।”
कार्यक्रम का उद्देश्य – राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को यह समझाना था कि राष्ट्र निर्माण केवल नेताओं और नीतियों से नहीं होता, बल्कि हर युवा के छोटे-छोटे प्रयासों से होता है।
डॉ. मुखर्जी के जीवन से यह सीख मिलती है कि दृढ़ संकल्प, स्वाभिमान और राष्ट्र के प्रति प्रेम किसी भी बदलाव की नींव रख सकते हैं।
निष्कर्ष – राष्ट्र और प्रकृति के प्रति युवा चेतना का जागरण
आगरा युथ होस्टल में आयोजित संगोष्ठी और वृक्षारोपण कार्यक्रम, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती के उपलक्ष्य में, केवल एक स्मृति आयोजन नहीं बल्कि युवा चेतना, राष्ट्रप्रेम और सामाजिक जागरूकता का अद्भुत संगम था।
इसने यह प्रमाणित किया कि यदि युवाओं को सही दिशा, मंच और प्रेरणा मिले तो वे न केवल मेरे सपनों का भारत की कल्पना करेंगे, बल्कि उसे साकार भी करेंगे।