
🌍एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ)
आगरा। राष्ट्रीय डेंगू दिवस के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग व एंबेड परियोजना के सहयोग से आगरा में स्कूलों और बस्तियों में जनजागरूकता अभियान चलाया गया। स्कूलों में छात्रों को डेंगू से बचाव के उपाय बताए गए और जागरूकता रैलियों का आयोजन हुआ। मुख्य चिकित्सा अधिकारीडॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि डेंगू से बचाव के लिए जरूरी है कि लोग अपने घरों के आस-पास पानी जमा न होने दें। जागरूकता गतिविधियों में नुक्कड़ सभाएं, रैली और पोस्टर प्रदर्शनी शामिल रही। कालिंदी विहार, नगला महादेव, बोध नगर, पीर बहाद्दीन आदि क्षेत्रों में समुदाय को डेंगू से बचाव के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग व एंबेड परियोजना के प्रतिनिधियों, आशा कार्यकताओं व यूथ वॉलंटियर्स ने सक्रिय भागीदारी की।