आगराइंडिया

KHERAGARH- वसुधा इको एंड यूथ क्लब के तहत : वनस्पति की कहानी.. क्यू आर कोड की ज़ुबानी 

🌍एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़) –

खेरागढ़/आगरा। खेरागढ़ ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय, सौन पर वसुधा इको एण्ड यूथ क्लब के सदस्यों ने विद्यालय के समस्त पेड़, पौधों को एक खास डिजिटल पहचान दी है, विद्यालय के परिसर के सभी पेड़ पौधों पर क्यू आर कोड लगाए हैं जिसे विद्यालय के इको एण्ड यूथ क्लब के सदस्यों ने अपने मैऺटर मलय कुमार दास( इंचार्ज/ प्रधानाध्यापक) के मार्गदर्शन एवं सहयोग से बनाया है। इन क्यू आर कोड की सहायता से विद्यार्थी, शिक्षक, अतिथि व अन्य व्यक्ति विद्यालय परिसर में उपलब्ध प्रत्येक पेड़ पौधों की जानकारी जैसे- प्रजाति, वैज्ञानिक व स्थानीय नाम, औषधीय गुण आदि को अपने मोबाइल फोन द्वारा स्कैन कर प्राप्त कर सकेंगे। वहीं इस डिजिटल प्रारूप का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना, जैव विविधता की जानकारी के प्रति रुचि उत्पन्न करना एवं विद्यालय के हरित वातावरण का डिजिटल दस्तावेज तैयार कर सुरक्षित रखना है। इस दौरान विद्यालय के बच्चों की सभी ने हौसला अफजाई करते हुए उनकी प्रशंसा की।

Related Articles

Back to top button