
एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़) –
आगरा। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डा0 दिव्यानंद द्विवेदी ने अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,
आगरा के आदेशानुसार जनपद आगरा के समस्त लॉ कालेजों के छात्रों को Summer Internship Program कराये जाने हेतु समस्त लॉ कॉलेज के विधि छात्रों द्वारा इन्टर्नशिप हेतु आवेदन पत्र चाहे गये है। जिसकी अन्तिम तिथि दिनांक 25.05.2025 है।
साथ ही उन्होंने आगे यह भी अवगत कराया है कि जो विधि छात्र ग्रीष्मकालीन इन्टर्नशिप करना चाहते है वह अपना आवेदन पत्र कॉलेज के विभागाध्यक्ष से संस्तुति कराकर निर्धारित प्रारूप पर आवश्यक प्रपत्र संलग्न कर ई-मेल (deagr@allahabadhighcourt.in), रजिस्टर्ड डाक तथा व्यक्तिगत रूप से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आगरा के कार्यालय में जमा कर सकते है।