आगराइंडियाउत्तर प्रदेश
लोक सेवा आयोग उ.प्र. द्वारा आयोजित (प्रारंभिक) परीक्षा 2023 की वर्कशॉप व ब्रीफिंग सम्पन्न
मोबाइल, ई-गैजेट्स, डिजिटल/स्मार्ट वॉच, ब्लू ट्रुथ तथा कम्युनिकेशन डिवाइस रहेंगी प्रतिबंधित, पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल रहेगा मौजूद

लोक सेवा आयोग उ.प्र. द्वारा आयोजित (प्रारंभिक) परीक्षा 2023 के तहत सेक्टर मजिस्ट्रेट की वर्कशॉप व ब्रीफिंग सम्पन्न
लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा-2023 को निष्पक्ष, पारदर्शी, सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु सूरसदन में सेक्टर मजिस्ट्रेट की वर्कशॉप व ब्रीफिंग संपन्न
मोबाइल, ई-गैजेट्स, डिजिटल/स्मार्ट वॉच, ब्लू ट्रुथ तथा कम्युनिकेशन डिवाइस रहेंगी प्रतिबंधित, पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल रहेगा मौजूद

एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़) –
आगरा। ज़िलाअधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी आदि (प्रारंभिक) परीक्षा 2023 को निष्पक्ष, पारदर्शी, सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु सूरसदन प्रेक्षागृह में सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक की वर्कशॉप, ब्रीफिंग सम्पन्न हुई।
परीक्षा सम्पन्न
ब्रीफिंग में बताया गया कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा दिनांक 27 जुलाई 2025 रविवार को नगर में बनाये गये 76 परीक्षा केन्द्रों पर प्रातः 09ः30 बजे से 12:30 बजे तक एक पाली में समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा 2023 की परीक्षा सम्पन्न होगी।
ब्रीफिंग व प्रशिक्षित
जनपद में समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा में कुल 35928 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे, जिसके लिए 76 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 76 स्टैटिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है उक्त में 12 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा 15 स्टैटिक मजिस्ट्रेट आरक्षित रखे गए हैं। प्रशिक्षण में 17 सेक्टर तथा 10 स्टैटिक मजिस्ट्रेट विभिन्न कारणों से अनुपस्थिति रहे, जिलाधिकारी ने उक्त सभी को कल कलेक्ट्रेट में ब्रीफिंग व प्रशिक्षित करने के निर्देश दिए।
ब्रीफिंग में बताया गया कि परीक्षा के सकुशल संचालन हेतु सिविल डिफेंस कार्यालय कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसका नंबर 0562- 2260550 है।
प्रश्नों- शंकाओं का समाधान
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी परीक्षा केन्द्र प्रभारी लोक सेवा आयोग द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार कक्ष निरीक्षक तथा अतिरिक्त कक्ष निरीक्षक की नियुक्ति सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा प्रारम्भ तथा समाप्ति के उपरान्त परीक्षा की पुस्तिकाओं व उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण तथा अपनी उपस्थिति में सील्ड कराते हुए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए आयोग के दिशा-निर्देशानुसार निर्धारित प्रारूपों पर अबिलम्ब सूचनायें आयोग को भिजवाना भी सुनिश्चित करेंगे। उक्त के अतिरिक्त उन्होंने सभी सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिए कि परीक्षा प्रारम्भ होने पर अपने-अपने सेक्टर केन्द्रों पर निरन्तर भ्रमणशील रहते हुए शान्तिपूर्ण व सुचितापूर्ण परीक्षा सम्पन्न कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही उन्होंने सभी संबंधित को निर्देश दिए कि आयोग के निर्देशों को अक्षरशः कड़ाई से अनुपालन करते हुए परीक्षा सम्पन्न कराई जाए। ब्रीफिंग में प्रश्नोत्तर सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें परीक्षा से सम्बन्धित सभी प्रश्नों- शंकाओं का समाधान किया गया।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए
जिलाधिकारी ने परीक्षा केन्द्रों पर शीतल पेयजल, प्रकाश व्यवस्था सहित मूल-भूत सुविधाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग को निर्देशित किया कि वह सुनिश्चित करें कि सभी परीक्षा केंद्र पर लगे कर्मचारियों, कक्ष निरीक्षक को आईडी कार्ड अनिवार्य रहेगा, सफाई व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी बिना आईडी कार्ड प्रवेश नहीं करेंगे, छात्रों के मोबाइल तथा बैग हेतु क्लॉक रूम स्थापित हो तथा इस आशय का साइनेज लगाएं जिससे छात्रों को कोई असुविधा न हो। परीक्षा के दिन प्रातः स्ट्रांग रूम में पर्याप्त पुलिस बल ससमय मौजूद रहे जिससे कि प्रश्न – उत्तर पत्रक पूर्ण सुरक्षित तरीके से केंद्रों पर पहुंचाएं जा सकें, परीक्षार्थियों को केंद्र तक पहुंचने हेतु मेट्रो निर्माणकार्य से यातायात व्यवस्था प्रभावित न हो, सभी चौराहों व परीक्षा केंद्र के रास्तों में जगह जगह यातायात पुलिस की पर्याप्त मात्रा में ड्यूटी लगाई जाए।

ब्रीफिंग में मौजूद
ब्रीफिंग में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) आजाद भगत सिंह, पर्यवेक्षक, लोक सेवा आयोग सुनील कुमार, दुर्गेश त्रिपाठी, डीआईओएस चंद्रशेखर, प्रधानाचार्य अनिल वशिष्ठ, सहित स्टैटिक व सेक्टर मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक मौजूद रहे.
-HINDI DAINIK SAMACHAR