AGRA- 29 जून के बदले अब 28 जून को मनाई जायेगी भामाशाह जयंती
🔸 होंगे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

🌍एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़) –
आगरा। दानवीर भामाशाह के जन्मदिवस 29 जून को राज्य सरकार द्वारा “व्यापारी कल्याण दिवस“ के रूप में जनसहभागिता के साथ मनाये जाने हेतु दिशा-निर्देश निर्गत किये गये हैं। व्यापारी कल्याण दिवस को राज्य स्तरीय कार्यक्रम के रूप में मनाये जाने के दृष्टिगत उक्त दिवस की पूर्व संध्या पर लोक भवन, उ0प्र0 सचिवालय लखनऊ में दिनांक 28 जून 2025 को अपरान्ह 04 बजे से 05 बजे के मध्य आयोजित कायक्रम को मुख्यमंत्री द्वारा सम्बोधित किया जायेगा, जिसका लाइव प्रसारण भी किया जायेगा।
उक्त आयोजनों हेतु संस्कृति विभाग को नोडल विभाग तथा राज्य कर विभाग को आयोजनकर्ता विभाग नामित किया गया है। चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में दानवीर भामाशाह के जन्मदिवस को ’व्यापारी कल्याण दिवस’ के रूप में दिनांक 29 जून, 2025 को आयोजन किया जायेगा, जिसमें जनपद में ’व्यापारी कल्याण दिवस’ की सार्थकता के दृष्टिगत राज्य कर विभाग /एम०एस०एम०ई०/नगरीय विकास विभाग/ग्राम्य विकास विभाग/औद्योगिक विकास विभाग अपने उद्यमियों, व्यवसायियों व स्वयं सहायता समूहों द्वारा इस अवसर पर ओ०डी०ओ०पी० के स्टाल लगाते हुए उत्पादों के प्रचार-प्रसार एवं विक्रय का कार्य किया जायेगा तथा प्रदर्शनियां भी लगाई जाएंगी तथा ’महान दानवीर भामाशाह’ की जीवन यात्रा से सम्बन्धित अभिलेखों की भी प्रदर्शनी का आयोजन सभी कार्यक्रम स्थलों पर लगाई जायेगी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्वरांजलि/संगीत/भामाशाह पर नृत्य नाटिका, नाटक के साथ स्थानीय कला संस्कृतिपूर्ण आयोजन कराये जायेंगे। दानवीर भामाशाह पर चित्रकला, प्रश्नोत्तरी, निबंध आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन जनपद स्तर पर किया जाए तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को समारोह में सम्मानित किया जाएगा।