आगराइंडियाउत्तर प्रदेश

KHERAGARH- संचारी एवं दस्तक अभियान के तहत हुई बैठक : रोकथाम की जानकारी दी

Hindi dainik samachar

🔸खेरागढ़ नगर पंचायत कार्यालय के सभागार पर आयोजित बैठक में मौजूद नगर पंचायत अध्यक्ष सुधीर गर्ग, अधीक्षक डॉ. आरके सिंह एवं अन्य।

🌍एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ)- 

खेरागढ़/आगरा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे संचारी रोगों से बचाव एवं दस्तक अभियान के तहत बृहस्पतिवार को खेरागढ़ नगर पंचायत कार्यालय के सभागार पर अध्यक्ष सुधीर गर्ग गुड्डू की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर अधीक्षक डॉ. आरके सिंह, यूनिसेफ मोनिटर राकेश शर्मा, डब्ल्यूएचओ मोनिटर मनोज शर्मा के द्वारा मच्छर जनित संचारी रोग, चूहा, छबूंदर, सूकर आदि एवं दूषित पानी, गंदगी से फैलने वाले डायरिया जैसे रोगों की रोकथाम के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। वहीं चेयरमैन ने सभी को अपने घर के साथ ही गली, मोहल्ले, गांव और नगरपंचायत को साफ स्वच्छ रखने के साथ ही अपने आसपास के लोगों को रोगों से बचाव के उपायों को विस्तार से जानकारी देने कासंकल्प दिलाया। इस दौरान अधिशाषी अधिकारी सहित समस्त कर्मचारी और सभासद मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button