AGRA- मद्यनिषेध विभाग द्वारा जागरूकता कार्यक्रम के साथ मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ विरोधी निषेध दिवस
🔸नशे से होने वाली गम्भीर बीमारियों के बारे में किया गया जागरूक, नशा मुक्त भविष्य बनाने का लिया गया संकल्प

🌍एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़)-
आगरा। मद्यनिषेध विभाग ने युवाओं के बीच नशे के दुरुपयोग के गंभीर मुद्दों के लिए ग्राम सचिवालय ग्राम प्रधान श्रीमती स्नेहलता के सहयोग से एक नशा विरोधी कार्यक्रम का आयोजन किया। इस पहल का उद्देश्य नशे सेवन के खतरों के बारे में जागरूकता बढ़ाना और जन समुदाय के भीतर स्वस्थ जीवन शैली को प्रोत्साहित करना है।आलोक कुमार, क्षेत्रीय मध् निषेध अधिकारी ने युवाओं को ड्रग्स के उपयोग से जुड़े गंभीर स्वास्थ्य जोखिमों पर प्रकाश डालने वाले सूचनात्मक सत्रों, तम्बाकू के गंभीर स्वास्थ्य प्रभावों पर प्रकाश डाले जिसमें विभिन्न कैंसर, श्वसन रोगों और हृदय संबंधी स्थितियों से अवगत कराया गया। ड्रग्स का उपयोग दुनिया भर में मौत के प्रमुख रोकथाम योग्य कारणों में से एक है। हमारा लक्ष्य युवाओं को नशे से मुक्त जीवन जीने के लिए शिक्षित और सशक्त बनाना है।‘‘साथ ही उपस्थित जन समुदाय को नशा न करने की शपथ दिलायी गयी। नशे की लत के शारीरिक और मनोवैज्ञानिक प्रभावों और इसे छोड़ने की रणनीतियों पर काबू पाने के तरीको से अवगत कराया और स्थानीय लोगों को तंबाकू के खतरों और तंबाकू मुक्त जीवन शैली के लाभों के बारे में सूचित करने के लिए डिजाइन किए गए पैम्फलेट का वितरण करवाया गया।मद्यनिषेध विभाग के विमल कुमार, ने स्थानीय लोगों के बीच ड्रग्स के उपयोग को खत्म करने के लिए विभाग/सरकार की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, ‘‘हम नशा मुक्त भविष्य बनाने के लिए समर्पित हैं। शिक्षा और सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से, हमारा लक्ष्य तंबाकू के उपयोग के प्रसार को कम करना और हमारे युवाओं को इसके हानिकारक प्रभावों से बचाना है।‘‘
जनपद आगरा में संचालित जिला नशा मुक्ति केंद्र से आये हुये डॉ0 व काउंसलर ने नशे से होने वाली बुराईयों से अवगत कराया और लोगों से अपील कि आइए हम सब मिलकर अपने युवाओं और समुदाय के लिए एक स्वस्थ, तंबाकू मुक्त भविष्य बनाने का संकल्प लें।