AGRA- सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज के बर्न यूनिट में मरीजों की हुई भर्ती शुरू

🌍एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़) –
आगरा। सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज आगरा की नव स्थापित बर्न यूनिट की आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण होने के उपरांत यहाँ पर मरीजों की भर्ती शुरू हुई l
इस दौरान प्राचार्य डा. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि बर्न यूनिट में 26 बेड का एंटी बैक्टीरियल वार्ड और आईसीयू है।
बर्न यूनिट के सामान्य वार्ड में सेंट्रलाइज्ड एसी लगा हुआ हैl
बर्न यूनिट में महिला वार्ड 10 बेड का और पुरुष वार्ड 10 बेड का अलग-अलग बनाए गए हैं।
बर्न यूनिट का आईसीयू ६ बेड का भी पूरी तरह सेंट्रलाइज्ड एसी हैl
बर्न यूनिट में एक माइनर एवं एक मेजर ऑपरेशन थिएटर (सेंट्रलाइज्ड एसी) बनाए गए हैं ।
प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि आज यहाँ दो मरीजों की भर्ती हुई हैl
इस यूनिट समयानुसार अपग्रेड करते हुए बर्न के मरीजों को और बेहतर सुविधाएं देने के संबंध में सतत प्रयास किया जाएगा।
प्लास्टिक सर्जन, डॉ. प्रणय सिंह चकोटिया , प्लास्टिक सर्जन, डॉ. पुनीत कुमार भारद्वाज, प्लास्टिक सर्जन एवं बर्न यूनिट की प्रभारी डॉ. दीपशिखा की देखरेख में जले हुए मरीजों का इलाज किया जाएगा l
वहीं प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने कहा कि बर्न यूनिट के शुरू होने से आगरा एवं आसपास के मरीजों को बहुत लाभ होगाl