
🌍एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ)
आगरा। सामाजिक संस्था सेवा आगरा द्वारा 31वें स्थापना दिवस पर सुल्तानगंज पुलिया के निकट सेवा भवन पर गुरुवार को निःशुल्क चिकित्सा शिविर एवं नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। आगरा। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सुमित शरण सेठ और डॉ. प्रवेंद्र प्रताप सिंह के साथ सीएमओ कार्यालय में कार्यरत मेडिकल ऑफिसर जनरल फिजिशियन डॉ. अजय चौहान, मोतीलाल तिवारी, राहुल शिवहरे और अनुज सिंह की टीम ने 500 से अधिक मरीजों को निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श प्रदान किया। ब्लड प्रेशर व शुगर के साथ आंखों का निःशुल्क परीक्षण किया। संस्था द्वारा निःशुल्क दवा भी दी गई। सेवा आगरा के संस्थापक अध्यक्ष पार्षद मुरारी लाल गोयल पेंट वाले एवं संस्थापिका सुमन गोयल ने बताया कि चयनित 40 मरीजों के मोतियाबिंद का निःशुल्क ऑपरेशन के साथ मरीजों को चश्मे प्रदान किए जाएंगे। इस दौरान संयोजक हरिओम गोयल, सहसंयोजक प्रेमदास भगत, मुकेश अग्रवाल, मयंक खंडेलवाल, डॉ. एसपी सिंह, महावीर मंगल चावल वाले, कुलवंत मित्तल, कुमकुम उपाध्याय, आशा अग्रवाल, पार्षद शरद चौहान, विजय कपूर, राजीव खेमका, सुधीर आर्य, वीरेंद्र अग्रवाल और नितिन बंसल प्रमुख रूप से मौजूद रहे।