
🌍एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़) –
🔸जनपद में महिला उत्पीड़न की रोकथाम एंव पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलानें के लिये होगी महिला जनसुनवाई….
🔸पीड़ित महिलाएं अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर जनसुनवाई से उठाएं लाभ…
आगरा। अध्यक्ष, राज्य महिला आयोग, उ0प्र0 शासन डा0 बबीता चौहान द्वारा जनपद में महिला उत्पीड़न की रोकथाम एंव पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलानें के लिये महिला जनसुनवाई का आयोजन दिनांक 17.04.2025 को पूर्वान्ह् 11ः00 बजे सर्किट हाउस सभागार पर किया गया है।
उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डा0 बबीता चौहान द्वारा जनपद में महिला उत्पीड़न से सम्बन्धित प्रकरणों की पुलिस आयुक्त अथवा उनकी ओर से नामित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, महिला थानाध्यक्ष एवं सम्बन्धित थाने के क्षेत्राधिकारी के साथ महिला उत्पीड़न की घटनाओं की समीक्षा बैठक/महिला जनसुनवाई की जायेगी। महिला जनसुनवाई में अपने अपने विभाग की सूचनायें लेकर संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे तथा प्राप्त आवेदनों का निस्तारण किया जाएगा। राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा द्वारा दिनांक 17.04.2025 को समय पूर्वान्ह् 11ः00 बजे नव निर्मित सर्किट हाउस में जनसुनवाई की जाएगी।