AGRA- मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में कर करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की मण्डलीय समीक्षा बैठक हुई

 

🌍एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़) –

 

आगरा। मण्डलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में कर करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की मण्डलीय समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। जनपदवार कर करेत्तर मद में प्राप्त वसूली एवं वसूल की गयी धनराशि की समीक्षा की गयी। वाणिज्य कर में मथुरा में अच्छी वसूली की गयी, जबकि आगरा में लक्ष्य के सापेक्ष कम बसूली पर संबंधित विभाग से जवाब तलब किया जिसमें बताया गया कि होटल, रेस्टोरेंट, बैंकिंग आदि सेवा क्षेत्र पर मुख्य फोकस कर लक्ष्य के सापेक्ष उपलब्धि की जाएगी, इस हेतु अधिकारियों, कर्मचारियों को भी चरणबद्ध ट्रेनिंग कराई जा रही है, मंडलायुक्त ने व्यापारियों के अधिकाधिक रजिस्ट्रेशन किए जाने हेतु निर्देशित किया तथा लक्ष्य के सापेक्ष वसूली किए जाने के निर्देश दिए गये। बैठक में स्टाम्प व रजिस्ट्रेशन विभाग की समीक्षा की गई जिसमें में भी मथुरा की प्रगति अच्छी रही, जनपद मैनपुरी की लगातार खराब प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की तथा नए वित्तीय वर्ष में लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि के निर्देश दिए। आबकारी विभाग की समीक्षा में आगरा फिरोजाबाद, मैनपुरी की प्रगति लक्ष्य के अनुरूप न रहने पर इंप्रूव करने के निर्देश दिए।परिवहन विभाग की समीक्षा में बताया गया कि प्रदेश में मथुरा 19 रैंक, आगरा 34 , मैनपुरी 20, फिरोजाबाद 44वीं रैंक रही है, विद्युत व खनिज की समीक्षा में निर्देश दिए कि जिन जनपदों में वसूली बची है, उसकी प्राप्ति करें। मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि अवशेष का मिलान कर वसूली प्रमाण पत्र को पोर्टल पर लगातार अपडेट करते रहें। जिन प्रकरणों में वसूली नहीं हो पा रही है उसे वापस कर दें, अन्यथा वसूली की जाए।

विविध देय में चारों जनपदों की प्रगति अच्छी रही। यही प्रगति बनाये रखने के निर्देश दिए। ओवरऑल वित्तीय वर्ष 2024-25 में आगरा मण्डल की कर वसूली में अच्छी प्रगति रही है। नए वित्तीय वर्ष 2025-26 में और बेहतर करने की अपेक्षा की।

बैठक में नगर निगम, नगरीय निकाय, विधिक माप विज्ञान आदि विभागों की समीक्षा कर संबंधित को निर्देशित किया गया। मंडलायुक्त ने सभी जिलाधिकारियों को सीजनल अमीन के प्रस्ताव प्रेषित करने तथा बड़े बकाएदारों से शतप्रतिशत वसूली के निर्देश दिए।

बैठक में लंबित राजस्व प्रकरणों की समीक्षा में सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने जिले में अपर जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी, तहसीलदार और नायाब तहसीलदार न्यायालयों में वाद निस्तारण की लगातार समीक्षा करें और प्रगति में सुधार लाने का प्रयास करें।

मंडलायुक्त ने आईजीआरएस की समीक्षा की जिसमें बताया गया कि जनपद मैनपुरी की रैंक 04, आगरा 11, फिरोजाबाद 17 तथा मथुरा की 41वीं रैंक है तथा सर्वाधिक केस डिस्पोजल करने में जनपद आगरा प्रथम स्थान पर है।

मंडलायुक्त ने सभी प्रकरणों में शिकायत दर्ज कराने वाले से बात करने, स्पॉट पर जाकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के कड़े निर्देश दिए।

बैठक में अपर आयुक्त प्रशासन राजेश कुमार, जिलाधिकारी आगरा अरविंद मल्लप्पा बंगारी, जिलाधिकारी मथुरा सी पी सिंह, जिलाधिकारी फिरोजाबाद रमेश रंजन, जिलाधिकारी मैनपुरी अंजनी सिंह, आरटीओ अरुणकुमार, सभी अपर जिलाधिकारी व संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

  • Related Posts

    AGRA- उपजिलाधिकारी ने सुनी : सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की शिकायतें

      🌍एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़) –   खेरागढ़/आगरा। खेरागढ़ तहसील के सभागार पर खेरागढ़ उपजिलाधिकारी ऋषि राव की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। उपजिलाधिकारी ऋषि राव ने…

    Read more

    AGRA- सम्पूर्ण समाधान दिवस में मण्डलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह ने सुनी फरियादियों की समस्याएँ

      🌍एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़) –   आगरा। शनिवार को तहसील एत्मादपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त हुईं जनसमस्याओं व शिकायतों को मण्डलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह द्वारा सुना…

    Read more

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *