
🌍एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़) –
खेरागढ़ /आगरा। खेरागढ़ आदर्श नगर पंचायत के अध्यक्ष सुधीर गर्ग को खेरागढ़ ब्राह्मण समाज के लोगों ने ज्ञापन दिया। ज्ञापन के ज़रिए मांग की कि खेरागढ़ में चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू द्वारा ज़ोर शोर से विकास कराया जा रहा है। इसके चलते प्रत्येक चौराहे का सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है जो बहुत ही सुंदर कार्य है। ब्राह्मण समाज ने मांग की चौराहे पर महापुरुष और भगवान की प्रतिमा स्थापित हो। जिसको लेकर ब्राह्मण समाज ने परशुराम चौक और भगवान परशुराम के नाम पर मार्ग नाम रखने को लेकर ज्ञापन दिया। इस दौरान सूरज शर्मा, नीरज पाराशर, धर्मेंद्र शर्मा, अनिल वित्थरिया, नितिन पाराशर, लकी लवानिया, आशीष शर्मा, अभिषेक पचौरी, सौरभ कटारा, विसंभर दयाल शर्मा और समाज के सभ्रांत लोग मौजूद रहे।