🌍एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़) –
खेरागढ़/आगरा। ब्लॉक संसाधन केंद्र खेरागढ़ के खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर भारत रत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती भावपूर्ण तरीके से मनाई गई। इस उपलक्ष्य में खंड शिक्षा अधिकारी दीपक कुमार ने बाबा साहब के चित्र पर मालार्पण कर तथा दीप जलाकर उन्हें श्रद्धापूर्वक याद किया। उनके साथ एआरपी सौरभ शर्मा, शिक्षक अशोक कुमार, नेकराम, उमेश चंद गर्ग और कार्यालय सहायक जयवीर ने भी माल्यार्पण तथा पुष्पार्चन कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। वहीं खंड शिक्षा अधिकारी दीपक कुमार ने बाबा साहेब के संघर्ष, कार्यों, विचारों तथा उनके व्यक्तित्व को याद करते हुए उन्हें सभी का प्रेरणास्रोत बताया और कहा कि संविधान के शिल्पी श्री बाबा साहब ने भारत के लोगों को संविधान के माध्यम से गरिमामय जीवन जीने की शक्ति प्रदान की है। इस बाबत उन्होंने कहा कि बाबासाहेब के जीवन का सबसे बड़ा संबल उनकी शिक्षा थी इसीलिए हम सभी शिक्षक शिक्षा को सभी में प्रसारित करने के लिए कार्य करें। इस दौरान एआरपी सौरभ शर्मा ने डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचारों को वर्तमान समय के लिए भी प्रासंगिक बताते हुए उनके दिखाए मार्ग पर चलने को कहा और समाज में समरसता लाने हेतु उनके आदर्शों तथा विचारों को समझने तथा उनका अनुकरण करने के बारे में बात की।