AGRA- प्रधानाध्यापक बैठक का हुआ आयोजन तथा एसआरजी एवं एआरपी हुए सम्मानित 

 

🌍एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़) –

 

आगरा। ताज नगरी आगरा के, न्यू आगरा कंपोजिट विद्यालय नगर क्षेत्र पर विभागीय कार्यक्रम के अंतर्गत नए सत्र के शुरू होने पर बच्चों के शैक्षिक विकास हेतु सभी शिक्षकों को बताने हेतु बीईओ-एचएम मीटिंग का आयोजन नगर शिक्षाधिकारी सुमित कुमार की अध्यक्षता में किया गया। वहीं वन पेजर को संदर्शिका तथा निपुण लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है, इस पर चर्चा की गई। वहीं एसआरजी डाँ. अनुराग शर्मा ने निपुण लक्ष्य एप के माध्यम से कक्षा 1, 2 तथा 3 के बच्चों के आकलन की उपयोगिता, महत्त्व तथा इसके उपयोग पर विस्तृत चर्चा की। वहीं एआरपी सुनील शाक्य ने मीटिंग में सबसे पहले विगत सत्र में नगर क्षेत्र के उत्कृष्ट प्रदर्शन यथा उपलब्धियों को गिनवाते हुए हर्ष व्यक्त किया। इसके उपरांत एआरपी करण सिंह धाकड़ ने तथा रेखा वर्मा ने विभागीय योजनाओं तथा कार्यक्रमों तथा स्कूल चलो अभियान, डोर तो डोर संपर्क, परिवार सर्वेक्षण, एसएमसी मीटिंग, छात्रों का प्रेरणा पर वेरिफिकेशन आदि पर चर्चा की। इस बाबत खंड शिक्षा अधिकारी सुमित कुमार ने विभागीय कार्यों जैसे कंपोजिट ग्रांट का उपभोग, किचन बर्तन ग्रांट उपभोग, स्कूल चलो अभियान आदि की समीक्षा करते हुए सभी शिक्षकों को निर्देशित किया कि वे सभी विभागीय कार्यों को सही समय पर पूर्ण करें तथा वन पेजर के अनुसार शिक्षण कार्य करें। कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी सुमित कुमार ने एसआरजी डॉ. अनुराग शर्मा, एआरपी सुनील शाक्य, एआरपी करण सिंह धाकड़, ए आर पी रेखा वर्मा को माला तथा शॉल पहनाकर तथा उपहार देकर कर सम्मानित किया। इस दौरान बैठक में नगर क्षेत्र के समस्त प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।

  • Related Posts

    AGRA- पीएम श्री विद्यालय पर धूमधाम से हुआ वार्षिकोत्सव का आयोजन

      🌍एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़) –   खेरागढ़/आगरा। खेरागढ़ ब्लॉक के पीएम श्री विद्यालय, खानपुर पर वार्षिकोत्सव महोत्सव का आयोजन धूमधाम एवं बड़े ही हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया।…

    Read more

    AGRA- पर्यटकों के रात्रि प्रवास से आगरा का पर्यटन छुएगा बुलंदी : पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह

      🌍एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़) –   आगरा। प्रदेश के पर्यटन व संस्कृति विभाग मंत्री जयवीर सिंह ने आगरा लाल किले के दीवान ए आम में बटन दबाकर लाइट एंड…

    Read more

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *