
🌍एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ)
आगरा। ताज नगरी आगरा में, सामाजिक संस्था सेवा नव ज्योति बिल्डिंग, सुलतान गंज की पुलिया स्थित सेवा भवन पर 17 अप्रैल को निःशुल्क चिकित्सा एवं नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन करेगी। संस्थापक पार्षद मुरारी लाल गोयल ने बताया कि शिविर में शहर के प्रख्यात चिकित्सक जरुरतमंद मरीजों को परामर्श देंगे। मरीजों को निःशुल्क दवाएं भी वितरित की जाएंगी। साथ ही नेत्र परीक्षण में चयनित मरीजों को चश्मा वितरित व मोतियाबिंद के मरीजों का ऑपरेशन भी कराया जाएगा। शिविर का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा। संस्थापक अध्यक्ष सुमन गोयल ने बताया कि लोगों की सुविधा के लिए सुलतानगंज की पुलिया स्थित गोयल पेन्ट पर शिविर में परामर्श के लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू कर दिए गए है। अधिक जानकारी के लिए पार्षद मुरारी लाल गोयल से संपर्क कर सकते हैं। इस दौरान मुकेश अग्रवाल, विश्वनाथ भारद्वाज, मयंक खंडेलवाल, सुधीर आर्य, अर्जुन शर्मा, कृष्णा निषाद आदि उपस्थित रहे।