
🌍एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़) –
खेरागढ़ /आगरा। बुधवार को, खेरागढ़ तहसील सभागार पर निवर्तमान एसडीएम संदीप यादव एवं तहसीलदार मनोज कुमार का विदाई समारोह लेखपाल संघ के द्वारा आयोजित किया गया। दोनों ही अधिकारियों का लेखपाल संघ के पदाधिकारियों के द्वारा साफा माला तथा स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया गया। अपने विदाई संबोधन में एसडीएम संदीप यादव ने कहा कि “फर्ज़ और ड्यूटी” के चलते पूरी निष्ठा से काम तो करना ही होता है। वहीं सभी राजस्व निरीक्षक, लेखपाल, तहसील कर्मचारियों को पूरी ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए बता दें कि निवर्तमान एसडीएम और तहसीलदार को तहसील में 1 वर्ष से अधिक समय हो चुका था, इसी दौरान लेखपाल कर्मचारी गण तथा सामाजिक लोगों के साथ उनकी कार्य शैलियों को देखते हुए अधिकारियों के भावनात्मक लगाव भी हो जाते हैं। कार्यक्रम के दौरान कई कर्मचारी अधिकारियों की विदाई के समय भावुक हो गए तथा अश्रुपूर्ण नेत्रों के साथ अपने अधिकारियों को विदाई दी। कार्यक्रम का संचालन कप्तान सिंह ने किया कार्यक्रम के दौरान वर्तमान तहसीलदार सतेन्द्र कुमार, नायब तहसीलदार विनोद कुमार लेखपाल संघ के अध्यक्ष महेश यादव, मंत्री देवेंद्र कुमार, राजीव कुमार, अजय कुमार, कौशल कुमार, दीपक शर्मा, दीपक सक्सेना, मनोज तोमर एडवोकेट, प्रमोद उपाध्याय, उत्कर्ष गर्ग, महेश गर्ग, हरिभान सिंह, संजीव यादव, अंकित मित्तल के साथ सभी कर्मचारी व संभ्रांत लोग उपस्थित रहे।