AGRA- स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 के अन्तर्गत मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट कमेटी की बैठक संपन्न

 

🌍एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़) –

 

🔸जनपद की 05 ग्राम पंचायतों ब्लॉक अकोला सिरौली, सैयां की सोनरा, अछनेरा की अभैदोपुरा तथा बरौली अहीर की बीझामई , फतेहपुर सीकरी की गुड की मंडी ग्राम पंचायत को अच्छे कार्य हेतु मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार हेतु किया गया है चयनित…

 

 🔸जनपद में संचालित स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की प्रगति एवं आगे की कार्ययोजना एवं क्रियान्वयन की हुई समीक्षा…

 

 

आगरा। सीडीओ श्रीमती प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट कमेटी की बैठक संपन्न हुई।

बैठक में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 के अन्तर्गत जनपद में संचालित स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 की प्रगति एवं आगे की कार्ययोजना एवं क्रियान्वयन की समीक्षा की गई तथा सभी ब्लॉक के एडीओ (पंचायत) द्वारा 05- 05 ग्राम पंचायतों में कराए गए विशिष्ट विकास कार्यों का प्रेजेंटेशन दिया गया।

प्रेजेंटेशन में विकास खंड बाह के फरेरा पंचायत में बर्मी कंपोस्ट प्रकल्प, ब्लॉक जैतपुर कला के नौगवा पंचायत की विद्यालय में खगोलीय प्रयोगशाला, तथा 45 ग्राम पंचायतों में से 30 पंचायतों में सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी की स्थापना, ब्लॉक सैयां के तेहरा पंचायत की डिजिटल लाइब्रेरी, बर्मी कंपोस्ट, बिचपुरी के जऊपुरा पंचायत में सम्पूर्ण गांव में मुख्य सड़क व स्ट्रीट में लाइटिंग व्यवस्था, ब्लॉक शमसाबाद के सिकतरा पंचायत में सेंसर बेस्ड स्ट्रीट लाइट, सेल्फी पॉइंट, तालाब सौंदर्यीकरण के कार्य, पिनाहट के विप्रावली पंचायत में आधुनिक कंप्यूटर युक्त लाइब्रेरी, कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र के पंचायत द्वारा संचालन के उल्लेखनीय कार्य हेतु मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सराहना की गई।

बैठक में ओडीएफ प्लस मॉडल ग्राम पंचायतों में कराए जा रहे तथा प्रस्तावित विकास कार्यों की समीक्षा की गई जिसमें बताया गया कि ओडीएफ प्लस मॉडल ग्राम हेतु जनपद को 424 का लक्ष्य प्राप्त हुआ था जिसमें 387 ग्राम पंचायत ओडीएफ प्लस मॉडल ग्राम पंचायत डिक्लेयर्ड हैं तथा 37 में टेक्निकल इश्यू, कार्य की धीमी प्रगति,आवंटित भूमि का विवादित होना, भूमि की उपलब्धता न होने, आदि के कारण कार्य में प्रगति नहीं हुई है। मुख्य विकास अधिकारी ने टेक्निकल इश्यू हेतु मंत्रालय से वार्ता करने, तथा जहां धीमी कार्य प्रगति है में कार्य में तेजी लाने के कड़े निर्देश दिए। बैठक में रेट्रोफिटिंग,, गोवर्धन योजना के अंतर्गत बायो गैस प्लांट, व्यक्तिगत शौचालय की भी समीक्षा की तथा संबंधित को उचित दिशा निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी एडीओ पंचायत को पंचायतों में विकास कार्यों में प्रगति एवं आगे कराए जाने वाले कार्यों की कार्ययोजना एवं उनके क्रियान्वयन की विस्तृत रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।

बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि जनपद की 05 ग्राम पंचायतों ब्लॉक अकोला की सिरौली, सैयां की सोनरा, अछनेरा की अभैदोपुरा तथा बरौली अहीर की बीझामई, फतेहपुर सीकरी की गुड की मंडी ग्राम पंचायत को अच्छे कार्य हेतु मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजना हेतु चयनित किया गया है।

 

बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी मनीष कुमार, पीडी जिला ग्राम्य विकास अभिकरण रेणु कुमारी, एडीपीआरओ विनोद कुमार असोल, संदीप वर्मा, जिला सूचना अधिकारी शीलेंद्र कुमार शर्मा सहित समिति के सदस्य मौजूद रहे।

  • Related Posts

    AGRA- पीएम श्री विद्यालय पर धूमधाम से हुआ वार्षिकोत्सव का आयोजन

      🌍एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़) –   खेरागढ़/आगरा। खेरागढ़ ब्लॉक के पीएम श्री विद्यालय, खानपुर पर वार्षिकोत्सव महोत्सव का आयोजन धूमधाम एवं बड़े ही हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया।…

    Read more

    AGRA- पर्यटकों के रात्रि प्रवास से आगरा का पर्यटन छुएगा बुलंदी : पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह

      🌍एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़) –   आगरा। प्रदेश के पर्यटन व संस्कृति विभाग मंत्री जयवीर सिंह ने आगरा लाल किले के दीवान ए आम में बटन दबाकर लाइट एंड…

    Read more

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *