
🌍एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़) –
आगरा। बदलते मौसम में भीषण गर्मी का आगाज़ हो चुका है, इसके मददेनजर जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान पर आज पक्षियों के लिए दाना पानी आशियाना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें डायट प्रशिक्षुओं के द्वारा पक्षियों के लिए दाना पानी पात्रों और घोंसलों का निर्माण घर से करके लाया गया और उन्हें संस्थान के वृक्षों पर लगाया गया। महिला प्रशिक्षुओं द्वारा सुंदर रंगों से दाना पानी के पात्र और घोंसले निर्मित कर दाने और पानी भरकर पूरे परिसर में जगह जगह डालियों पर लटकाए गए एवं उनके नीचे रखे गए । कार्यक्रम में सौ से अधिक प्रशिक्षुओं ने प्रतिभाग कर अपना सहयोग प्रदान किया। उप शिक्षा निदेशक/ प्राचार्य डायट पुष्पा कुमारी ने बताया गया कि संस्थान के प्रशिक्षुओं द्वारा इस पहल को बरसात आने तक अभियान के रूप में नियमित चलाया जाएगा। रोज पक्षियों के लिए दाना पानी उनके घोंसलों में प्रशिक्षुओं स्वयं रखेंगे ताकि उन बेजुबान पक्षियों को इस गर्मियों में राहत मिल सके । कार्यक्रम समन्वयक डायट प्रवक्ता डॉ. मनोज कुमार वार्ष्णेय बताया कि इस कार्यक्रम को अभियान के रूप में विगत पांच वर्षों से संचालित करने का कार्य किया जा रहा है और यह विगत वर्षों से प्रशिक्षुओं व डायट स्टाफ के माध्यम से गर्मियों में निरंतर किया जाता है। उन्होंने बताया कि सामाजोपयोगी उत्पादक कार्य प्रशिक्षुओं के पाठ्यक्रम का एक भाग है इसके तहत इसी को संचालित किया जाता है। इस कार्यक्रम में डॉ प्रज्ञा शर्मा, लक्ष्मी शर्मा, पुष्पेंद्र सिंह, हिमांशु सिंह, कल्पना सिन्हा, डॉ. डी. के. गुप्ता, रंजना पाण्डेय, यशपाल सिंह, अबु मुहम्मद आसिफ, धर्मेंद्र प्रसाद गौतम, तिलक जंग, उमाशंकर दीक्षित, गौरव भार्गव, आकांक्षा लवानिया, अमित दीक्षित, मोहित शर्मा आदि का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मनोज कुमार वार्ष्णेय ने किया ।