
🌍एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ)-
आगरा /बिचपुरी। बिचपुरी ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय नानपुर पर छात्र शिक्षक अभिभावक सम्मान समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर शिक्षिका मिली जैन एवं डायट प्रवक्ता डॉ.मनोज वार्ष्णेय एवं डा. प्रज्ञा शर्मा के द्वारा राष्ट्रीय आय आधारित छात्रवृत्ति प्रवेश परीक्षा में चयनित दो छात्राओं तनु सोलंकी एवं निशा कुमारी एवं उनके अभिभावक जल सिंह एवं राजवीर सिंह को सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त कुमारी तनु सोलंकी को इस वर्ष जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने पर एवं इंस्पायर अवार्ड में नामित होने पर भी अभिभावक सहित सम्मानित किया गया। तनु को विद्यालय की गोल्डन गर्ल का खिताब प्राप्त हुआ। डायट प्रवक्ताओं डॉ. मनोज वार्ष्णेय एवं डॉ.प्रज्ञा शर्मा द्वारा उन्हें विप्रो अर्थियन राज्य पुरस्कार प्राप्त करने व स्पेल बी प्रतियोगिता में चयन के लिए पुरस्कार देते हुए कहा कि ग्राम वासियों, अभिभावकों एवं विद्यालय स्टाफ के समन्वय से विद्यालय निरन्तर उन्नति करता है। बच्चों के जनपद एवं राज्य स्तर पर चयन हेतु सभी शिक्षक बधाई के पात्र हैं। इस अवसर पर ग्राम प्रधान उदय सिंह, डायट मेंटर डा. प्रज्ञा शर्मा, डायट प्रवक्ता डा. मनोज वार्ष्णेय, पूर्व एआरपी पवन बघेल, इंचार्ज प्रधानाध्यापिका सरला यादव एवं सुधा शर्मा के साथ प्राइमरी विद्यालय नानपुर एवं समस्त स्टाफ व सम्मानित ग्रामवासी भूपेंद्र सिंह एवं वरिष्ठ नागरिक घूरे काका ने अपने कर कमलों से सभी बच्चों को आशीर्वाद दिया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।