
🌍एस.शेरवानी(ब्यूरो चीफ)
खेरागढ़/आगरा। तहसील खेरागढ़ क्षेत्र के गडरपुरा, सरेंडा पर खेत में पकी खड़ी गेहूं की फसल में खेत से होकर गुजर रही हाइटेंशन लाइन में शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी से आग लग गई। तेज हवा के साथ आग कुछ ही देर में पूरे खेत में फैल गई। खेतों में धुआं उठता देख दौड़ कर खेत पर आस पास के तमाम ग्रामीणों ने धूल मिट्टी और पानी से आग बुझाने के प्रयास किए। सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी संदीप यादव और फायर बिग्रेड भी पहुंच गई परंतु जब तक गेहूं की फसल जलकर ख़ाक में हो गई। वहीं खेत स्वामी सोरन सिंह पुत्र रामजी लाल और परिजनों के फसल को जलते देख आंखों से आंसू निकल रहे थे। सोरन सिंह ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों से जानकारी मिली कि हाइटेंशन विद्युत लाइन में फॉल्ट के दौरान निकली चिंगारी से आग लग गई। मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी खेरागढ़ संदीप यादव ने किसान और परिजनों का ढांढस बंधाया और कहा कि वह शासन से आर्थिक सहायता दिलाने का प्रयास करेंगे।