
🌍एस.शेरवानी (ब्यूरो चीफ)-
खेरागढ़/आगरा। खेरागढ़ तहसील के सभागार पर संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन उपजिलाधिकारी संदीप यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। उपजिलाधिकारी संदीप यादव ने फरियादियों की शिकायतें गंभरतापूर्वक सुनी। वहीं समाधान दिवस में कुल 124 शिकायतें आईं, जिनमें से 09 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया तथा शेष शिकायतों का समयबद्ध एवम गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने का अधीनस्थों को निर्देशित किया। वहीं शिकायतों में राजस्व विभाग, बिजली विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस से सम्बधिंत शिकायतें आयीं। इस मौके पर उपजिलाधिकारी संदीप यादव, तहसीलदार मनोज कुमार, थाना प्रभारी खेरागढ़ इंद्रजीत सिंह तथा अन्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी आदि मौजूद रहे।