AGRA- अटलपुरम की प्रस्तावित एंट्री पर अनाधिकृत निर्माणों को देख एडीए वीसी हुईं खफा

 

🌍एस.शेरवानी(ब्यूरो चीफ)

 

आगरा। ग्वालियर रोड पर ककुआ-भांडई में आगरा विकास प्राधिकरण की टाउनशिप अटलपुरम की प्रस्तावित एंट्री पर मौजूद अनाधिकृत निर्माणों पर अपेक्षित कार्रवाई न करने पर एडीए वीसी एम. अरुन्मौली ने नाराजगी जताते हुए प्रवर्तन टीम को जल्द कार्रवाई के निर्देश दिए। वीसी ने कन्वेंशन सेंटर और स्पोर्ट्स क्लब के लिए प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण किया। प्रस्तावित टाउनशिप में बनेगा कन्वेंशन सेंटर और स्पोर्ट्स क्लब प्राधिकरण उपाध्यक्ष आज प्रस्तावित नवीन टाउनशिप ‘अटलपुरम’ योजना ग्राम-ककुआ भांडई, ग्वालियर रोड का मय दलबल के स्थल निरीक्षण करने पहुंची। निरीक्षण में उनके साथ प्राधिकरण की सचिव, संयुक्त सचिव, मुख्य अभियंता, अधिशासी अभियंता (सिविल/विद्युत), नगर नियोजक, सह प्रभारी भू-अर्जन, संबंधित सहायक व अवर अभियंता, तहसील स्टाफ एवं कंसल्टेंट फर्म के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

योजना के ग्वालियर रोड की तरफ निरीक्षण में वीसी ने देखा कि भूमि पर प्राधिकरण का कब्जा होने के बाद भी खेतों की मेड को समतल नहीं किया गया है। उन्होंने अभियंत्रण टीम को निर्देश दिए कि कब्जे वाली समस्त भूमि से खेतों की मेड को जेसीबी की सहायता से शीघ्र समतल करवाया जाए। साथ ही जहां-जहां प्राधिकरण के कब्जे वाली भूमि पर तार लगे हुये हैं, उनको भी हटवाया जाये।

प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने योजना में प्रस्तावित कन्वेंशन सेंटर व स्पोर्ट्स क्लब की भूमि तथा एनएचएआई द्वारा निर्मित दक्षिणी बाईपास की ओर प्रस्तावित प्रवेश द्वार की भूमि का भी निरीक्षण किया।

एडीए वीसी ने उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजना हेतु वांछित एनओसी इत्यादि के समस्त कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। जिससे योजना का जल्द से जल्द जन सामान्य के लिये खोली जा सके।

  • Related Posts

    AGRA- पीएम श्री विद्यालय पर धूमधाम से हुआ वार्षिकोत्सव का आयोजन

      🌍एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़) –   खेरागढ़/आगरा। खेरागढ़ ब्लॉक के पीएम श्री विद्यालय, खानपुर पर वार्षिकोत्सव महोत्सव का आयोजन धूमधाम एवं बड़े ही हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया।…

    Read more

    AGRA- पर्यटकों के रात्रि प्रवास से आगरा का पर्यटन छुएगा बुलंदी : पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह

      🌍एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़) –   आगरा। प्रदेश के पर्यटन व संस्कृति विभाग मंत्री जयवीर सिंह ने आगरा लाल किले के दीवान ए आम में बटन दबाकर लाइट एंड…

    Read more

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *