
🌍 एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़) –
खेरागढ़/आगरा। ब्लॉक संसाधन केंद्र खेरागढ़ पर मानसिक दिव्यांग बच्चों के लिए हुआ TLM किट ( बैग) का वितरण किया गया। बता दें कि जिला बेशिक शिक्षा अधिकारी जितेंद्र कुमार गोंड आगरा के आदेशानुसार व खण्ड शिक्षा अधिकारी खेरागढ़ दीपक कुमार के निर्देशन में समेकित शिक्षा के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों में नामांकित मानसिक दिव्यांग बच्चों को एलिम्को कानपुर के द्वारा दिनांक 21/09/2024 के मापन केम्प में चिन्नाकिंत बच्चों को ब्लॉक संसाधन केंद्र खेरागढ़ पर 61 बच्चों को TLM किट्स (बैग) का वितरण विशेष शिक्षक दीपेश कुमार सरोज व छत्तर सिंह के सहयोग से किया गया। जिसमें बच्चों के अभिभावकों के साथ साथ, उपस्थित कार्यालय सहायक एवं ए आर पी तथा अध्यापकों का पूर्ण सहयोग रहा।