आगराउत्तर प्रदेश

AGRA- कृषि विभाग द्वारा संचालित समस्त यंत्रीकरण योजनाओं के अन्तर्गत कृषि यंत्रों के लिए आवेदन प्रारम्भ

  🔸टोकन/प्री बुकिंग हेतु विभागीय वेबसाइड पर करें ऑनलाइन आवेदन, 12 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन

🌍एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़)

🔸कृषि यंत्रों पर अधिकतम 50 प्रतिशत या निर्धारित अधिकतम धनराशि अनुदान होगा अनुमन्य

आगरा। उप कृषि निदेशक ने जनपद के समस्त किसान भाइयो को सूचित करते हुए अवगत कराया है कि कृषि विभाग द्वारा संचालित समस्त यंत्रीकरण योजनाओं के अन्तर्गत कृषि यंत्रों के आवेदन वित्तीय वर्ष-2025-26 हेतु बुकिंग दिनांक- 27.06.2025 को दोपहर 12:00 बजे से प्रारम्भ होगी, जो दिनांक 12.07.2025 मध्य रात्रि 12:00 बजे (कट ऑफ डेट) तक की जायेगी। टोकन/प्री बुकिंग हेतु विभागीय वेबसाइड (https://agridarshan.up.gov.in) पर “यंत्र” लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

उन्होंने आगे यह भी अवगत कराया है कि समस्त प्रकार के फसल अवशेष प्रबन्धन वाले कृषि यंत्रों पर अधिकतम 50 प्रतिशत या निर्धारित अधिकतम धनराशि दोंनों में जो कम हो अनुदान अनुमन्य होगा।

लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर लाभार्थी का चयन जनपद स्तरीय गठित समिति के समक्ष ई-लाटरी के माध्यम से किया जायेगा।

उन्होंने आगे यह भी अवगत कराया है कि योजनान्तर्गत कृषि यंत्रों हेतु पंजीकृत कृषक एवं कस्टम हायरिंग सेन्टर हेतु ग्रामीण उद्यमी एवं एफ०पी०ओ० आवदेन कर सकते हैं। आवेदन के समय ही कृषक को यंत्रवार निर्धारित जमानत धनराशि ऑनलाइन जमा करनी होगी।

उन्होंने आगे यह भी अवगत कराया है कि रू0 10000/- से अधिक एवं रू0 100000/- तक अनुदान के कृषि यंत्रों हेतु जमानत धनराशि रू0 2500/- होगी। रू0 100000 (रू० एक लाख) से अधिक अनुदान के कृषि यंत्रों हेतु जमानत धनराशि रू0 5000/- होगी।

Related Articles

Back to top button