आगरा श्रेष्ठा योजना के तहत आगरा के विद्यार्थियों ने लहराया परचम

एस. शेरवानी (ब्यूरो चीफ़) –
आगरा। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा आयोजित श्रेष्ठा परीक्षा में आगरा के होनहारों ने शानदार प्रदर्शन किया है। अभी तक प्राप्त सूचना के अनुसार जिले के 30 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त कर चयन पाया है। इनमें से 29 ने नौवीं में और एक विद्यार्थी ने कक्षा 11वीं में प्रवेश पक्का किया है। पूर्व माध्यमिक विद्यालय अरतोनी के छात्र हिमांशु ने कक्षा नौवीं में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय स्तर पर 14वीं रैंक प्राप्त की है।
जबकि ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल खेरागढ़ के छात्र आशीष ने 38 वीं और कंपोजिट विद्यालय बीसलपुर खेरागढ़ के छात्र बंटी ने 44 वीं रैंक प्राप्त कर जनपद को गौरवांवित किया है कक्षा 11वीं में प्रवेश के लिए आर बी एस इंटर कॉलेज के छात्र शिवम ने 738 वीं रैंक प्राप्त की है। जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान (डायट) प्रवक्ता डॉ0 मनोज कुमार वार्ष्णेय ने बताया कि श्रेष्ठा परीक्षा में अनुसूचित जाति के कक्षा आठ और दस में अध्ययनरत उन विद्यार्थियों को शामिल किया जाता है, जिनके अभिभावकों की वार्षिक आय ढाई लाख से कम हो।
कक्षा नौंवीं और 11वीं के लिए पूरे देश के विद्यार्थियों के लिए तीन हजार सीटें आवंटित हैं, जिनमें से 1500 सीटें कक्षा नौवीं और शेष 1500 सीट कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों के लिए आरक्षित हैं। चयनित विद्यार्थियों को आवासीय सीबीएसई विद्यालयों में शिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्राप्त होता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय स्तर की इस परीक्षा में जिले के विभिन्न परिषदीय व माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों को चयन हुआ है। उप शिक्षा निदेशक व डायट प्राचार्य पुष्पा कुमारी व बीएसए जितेंद्र गोंड ने विद्यार्थियों के चयन पर शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया है। इस प्रवेश परीक्षा को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने एक जून को आगरा सहित देश के 70 शहरों के 94 केंद्रों पर संपन्न कराया था।
http://FOR THE LATES NEWS AND UPDATES SUBSCRIBE TO HINDI DAINIK SAMACHAR
आगरा श्रेष्ठा योजना के तहत, इन विद्यालयों का प्रदर्शन रहा सराहनीय-
1. कंपोजिट विद्यालय बल्हैरा अकोला 04 चयन
2. कंपोजिट विद्यालय अरतोनी बिचपुरी 04 चयन
3. पूर्व माध्यमिक विद्यालय गढी डहर एत्मादपुर 03 चयन
4. कंपोजिट विद्यालय बीसलपुर खेरागढ़ 02 चयन
5. पूर्व माध्यमिक विद्यालय हीगॉट खेड़िया बरौली अहीर 02 चयन।
